---विज्ञापन---

IND vs AUS: क्या होता है DRS में अंपायर्स कॉल का नियम? जिस पर विश्व कप फाइनल में मचा बवाल

IND vs AUS: फाइनल मुकाबले में अंपायर्स कॉल पर विवाद हो रहा है। चलिए हम विस्तार से समझाते हैं क्या होता है अंपायर्स कॉल का नियम।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Nov 19, 2023 21:32
Share :
IND vs AUS What is rule of umpire call in DRS marnus labuschen out controversy
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया।

Umpire Call Rule: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस दौरान भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की एक गेंद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन के पैर पर जा लगी। लेकिन गेंद थोड़ी बाहर होने के कारण अंपायर ने आउट देने से इनकार कर दिया। बाद में जब भारत ने रिव्यू लिया, तो देखा कि गेंद विकेट पर जा लगी है। लेकिन गेंद आखिरी स्टंप पर लगने के कारण थर्ड अंपायर ने अंपायर्स कॉल दे दिया और लाबुशेन आउट होने से बच गए। इसके बाद से ही अंपायर रिचर्ड केटलबोरो को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है और उनके फैसले को गलत बताया जा रहा है। चलिए आपको बताते हैं, कौन सही है और कौन गलत। क्या कहता है अंपायर्स कॉल का नियम।

ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: कौन है वह शख्स? जो फाइनल में बीच मैदान घुसा, फिलिस्तीनी झंडा लेकर क्यों पहुंचा विराट के पास

कब दिया जाता है अंपायर्स कॉल

अगर कोई गेंद पैड पर लगती है और उसे बॉल ट्रैकिंग पर दिखाया जाता है, तो गेंद असल में विकेट को नहीं छू रही होती है, ये सिर्फ तकनीक के आधार पर अनुमान लगाया जाता है कि गेंद अगर इस सीध में जाएगी, तो विकेट को छू पाएगी या फिर नहीं। बॉल ट्रैकिंग में अगर गेंद पूरी तरह से विकेट को छूती है या फिर 50 फीसदी विकेट को छूती है, तो इसका अर्थ हुआ कि गेंद जरूर विकेट को छू रही होगी, इसलिए ऐसी स्थिति में बल्लेबाज को आउट दे दिया जाता है।

ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: क्या अंपायर ने दिया गलत फैसला? फैंस के निशाने पर फिर आए Richard Kettleborough

अंपायर्स कॉल को क्यों माना जाता है सच

अगर बॉल ट्रैकिंग में गेंद का 50 फीसदी से कम हिस्सा विकेट को छूती है, तो इसका मतलब यह नहीं है कि गेंद सचमुच विकेट को हीट कर रही होगी, यह सिर्फ तकनीकी आधार पर अनुमान लगाया जाता है। इस स्थिति में असल में गेंद विकेट को छू भी सकती है और नहीं भी, यही कारण है कि ऐसी परिस्थिति में अगर बॉल ट्रैकिंग में गेंद विकेट को हीट कर भी जाती है, तो भी अंपायर का फैसला ही सही माना जाता है और अंपायर्स कॉल दिया जाता है।

HISTORY

Edited By

Abhinav Raj

First published on: Nov 19, 2023 09:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें