ठाकुर भूपेंद्र सिंह, IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई थी। इस दौरान जब विराट कोहली बीच मैदान पर मौजूद थे, तब एक शख्स फिलिस्तीन की जर्सी पहन कर बीच मैदान विराट कोहली के पास पहुंच गए थे। चलिए आपको बताते हैं वह शख्स कौन है।
#WATCH | Gujarat: Interrogation underway of the man who breached the security & entered the field during the India vs Australia Final match.
---विज्ञापन---(Visuals from Chandkheda Police Station in Ahmedabad) pic.twitter.com/6bSHOkNFzS
— ANI (@ANI) November 19, 2023
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS, World Cup 2023 Final Live: भारत के लिए बढ़ी मुश्किलें, Wicket की सख्त जरूरत
चीन का रहने वाला है शख्स का पिता
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबले के दौरान सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है। भारत के स्टार खिलाड़ी खिलाड़ी विराट कोहली की बल्लेबाजी के दौरान एक शख्स दौड़कर उनके पास आ गए और कोहली को पकड़ लिया। उस शख्स का नाम वेन जोनशन है, जो कि ऑस्ट्रेलिया का रहने वाला है। जोनशन की मां फिलिस्तीन की रहने वाली है, जबकि उनके पिता चीन के रहने वाले हैं। बीच मैदान में धुसने के बाद अहमदाबाद की पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उन्हें चांदखेडा थाना लेकर गई है।
World Cup Final: Australian spectator who breached security to meet Virat Kohli detained by Gujarat Police
Read @ANI Story | https://t.co/jVlJLK5M7g#Worldcupfinal2023 #INDvsAUS #cricket #TeamIndia #Australia pic.twitter.com/2MkEbh6EKd
— ANI Digital (@ani_digital) November 19, 2023
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: मिचेल स्टार्क ने Final में क्यों बांधी ब्लैक? सामने आई बड़ी वजह
शख्स का मोबाइल जब्त
पुलिस जोनशन को गिरफ्तार कर लगातार पूछताछ कर रही है। पुलिस ने वेन के होटल स्टे से उसकी टिकट जैसे कई मामलों की छानबीन कर रही है। पुलिस ने वेन के मोबाइल से एक वीडियो भी बरामद किया है, जिसमें वो इंडिया की टी शर्ट पहने हैं। इस वीडियो में वेन की स्टेडियम में एंट्री वाली वीडियो है। बताया जा रहा है कि वेन फ्री फिलिस्तीन की मांग करते हुए कोहली के पास गए थे।