---विज्ञापन---

IND vs AUS: पहले 2 खतरनाक छक्के…फिर ऐसे गच्चा खा गए उमेश…Kuhnemann ने किया शिकार, देखें

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे इंदौर टेस्ट का पहला दिन है। भारत ने पहले दिन खेलते हुए 109 रन पर आलआउट हो गई है। इस मुकाबले में जहां रोहित शर्मा, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा जैसे तमाम दिग्गज क्रीज पर टिक नहीं पाए वहीं 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Mar 1, 2023 12:57
Share :
IND vs AUS Umesh Yadav out LBW by Matthew Kuhnemann
IND vs AUS Umesh Yadav out LBW by Matthew Kuhnemann

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे इंदौर टेस्ट का पहला दिन है। भारत ने पहले दिन खेलते हुए 109 रन पर आलआउट हो गई है। इस मुकाबले में जहां रोहित शर्मा, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा जैसे तमाम दिग्गज क्रीज पर टिक नहीं पाए वहीं 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए उमेश यादव ने तूफानी बल्लेबाजी का नजारा पेश किाय।

टीम इंडिया के लिए 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे उमेश ने 2 तूफानी छक्के ठोके। हालांकि वह बड़ी पारी नहीं खेल पाए 17 रन बनाकर ही आउट हो गए। उन्होंने अपनी इस छोटी और असरदार पारी में 1 चौका भी लगाया और 13 गेंद में 17 रन बनाकर टीम इंडिया को 100 रनों के पार पहुंचा दिया। उन्हें Kuhnemann ने LBW आउट किया।

---विज्ञापन---

https://twitter.com/MishraCric/status/1630828268466360320?s=20

इस तरह आउट हुए उमेश यादव

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की तरफ से Matthew Kuhnemann पारी का 33वां ओवर डाल रहे थे। इस ओवर की दूसरी गेंद पर उन्होंने उमेश का शिकार किया। गेंद पकड़कर आई और बहुत नीची रह गई, जिस पर बल्लेबाज गच्चा खा गया और अंपायर ने उसे LBW आउट करार दिया।

---विज्ञापन---

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, पहला टेस्ट स्कोर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे इंदौर टेस्ट में पहले दिन स्पिनर्सछा गए। टीम इंडिया के सभी 10 विकेट 33.2 ओवर के अंदर गिर हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए Matthew Kuhnemann ने कमाल की गेंदबाजी की और 5 विकेट झटके, जबकि नाथन लायन ने 3 और टॉड मर्फी को 1 विकेट मिला।

HISTORY

Written By

Bhoopendra Rai

First published on: Mar 01, 2023 12:57 PM
संबंधित खबरें