IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी में अब महज 3 दिन बचे हैं। 9 फरवरी से पहला टेस्ट नागपुर में खेला जाना है। इस सीरीज से पहले ही ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी शेन वॉटशन टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा से डरे हुए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को जडेजा के खिलाफ बैटिंग को लेकर एक खास सलाह दी है।
शेन वॉटसन ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत की। उन्होंने अपने बयान में साफ कहा कि ‘अगर जडेजा का सामना करते वक्त गेंद ज्यादा टर्न नहीं हो रही हैं तो उन्हें खेलना काफी आसान हो जाता है, क्योंकि वो गेंदबाजी काफी गति से करते हैं। हालांकि अगर उनकी गेंद टर्न हो रही है तो उन्हें खेलना काफी मुश्किल हो सकता है और वो एक अलग तरह के ही गेंदबाज दिखने लगते हैं”।
शेन वॉटसन ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के ये सलाह दी
शेन वॉटसन ने जेडजा के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को खास सलाह दी है। उन्होंने कहा कि ‘रविंद्र जडेजा की गेंद टर्न होकर तेज गति के साथ आती हैं और दाएं हाथ के बल्लेबाजों क लिए उन्हें खेल पाना काफी मुश्किल हो जाता हैं, ऐसे में उनके सामने बचने के बजाय शुरू से ही रन बनाने की कोशिश करनी होगी’
आखिर जडेजा से क्यों डर रहे वॉटसन?
दरअसल, रविंद्र जडेजा एक अनुभवी लेफ्ट ऑर्म स्पिनर हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बढ़िया प्रदर्शन किया है। साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत में टेस्ट सीरीज खेलते हुए जडेजा ने 4 मैचों में 25 विकेट झटके थे। जडेजा भारत में टीम के लिए काफी कारगर साबित होते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जडेजा का आंकडे़ शानदार हैं
रविंद्र जडेजा ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलते हुए 12 मैचों में 12 मैचों में 63 विकेट अपने नाम किए हैं। हालांकि वह इस बार लंबे समय बाद क्रिकेट मैदान पर वापसी कर रहे हैं। घुटने की चोट के चलते वह टी20 विश्वकप भी नहीं खेल पाए। हालांकि अब उन्होंने अब अपनी फिटनेस टेस्ट भी पास कर लिया है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धमाल मचाने के लिए तैयार हैं।