---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs AUS Test: नागपुर टेस्ट के बीच कंगारू टीम को बड़ा झटका, अचानक अस्पताल में भर्ती हुआ ये खिलाड़ी

IND vs AUS Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में पहला टेस्ट हो रहा है। नागपुर में स्पिनर्स को पिच से मदद मिल रही है। ऐसे में यह टेस्ट रोमांचक होने वाला है। इस बीच ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए बुरी खबर है। टेस्ट मैच के के दूसरे दिन बल्लेबाज मैट रेंशॉ (Matt Renshaw) को […]

Author Edited By : Bhoopendra Rai Updated: Feb 10, 2023 21:56
IND vs AUS Test live score Matt Renshaw suddenly hospitalized due to injury
IND vs AUS Test live score Matt Renshaw suddenly hospitalized due to injury

IND vs AUS Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में पहला टेस्ट हो रहा है। नागपुर में स्पिनर्स को पिच से मदद मिल रही है। ऐसे में यह टेस्ट रोमांचक होने वाला है। इस बीच ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए बुरी खबर है। टेस्ट मैच के के दूसरे दिन बल्लेबाज मैट रेंशॉ (Matt Renshaw) को नागपुर के स्टेडियम से अस्पताल ले जाना पड़ा है।

रेंशॉ को घुटने में दर्द

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मैट रेंशॉ को घुटने में अचानक दर्द उठा है। बताया जा रहा है कि जब रेंशॉ वॉर्मअप कर रहे थे तभी उनके घुटने में दर्द की शिकायत हुई थी। उनके घुटने में सूजन होने की बात सामने आई है, इसिले वह दूसरे दिन फील्डिंग करने भी नहीं उतरे हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – ‘𝐑𝐑𝐑’…सचिन तेंदुलकर ने इन 3 खिलाड़ियों को दिया नया नाम…तारीफ में कही बड़ी बात

रेंशॉ के साथ कुछ भी अच्छा नहीं हुआ

ऑस्ट्रेलिया के लिए रेनशॉ की जगह एश्टन एगर फील्डिंग करने के लिए आए हैं। अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि वह दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आएंगे या नहीं? पहली पारी में इस बल्लेबाज को जडेजा ने आउट किया था। रेंशॉ खाता भी नहीं खोल पाए थे। वह जडेजा की पहली गेंद पर ही एलबीडब्ल्यू आउट हुए थे।

---विज्ञापन---

मैट रेंशॉ के सेलेक्शन पर सवाल खड़े हुए थे

भारतीय दौरे पर आई ऑस्ट्रेलिया टीम में मैट रेंशॉ के टीम में सेलेक्शन पर भी सवाल उठे थे। क्योंकि इस खिलाड़ी को ट्रेविस हेड की जगह टीम में जगह मिली है। जबकि हेड ने पिछले साल टेस्ट क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया था। इसके बाद भी उन्हें पहले टेस्ट में जगह नहीं मिली।

और पढ़िए 22 साल के Todd Murphy ने 5 विकेट लेकर रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर बने

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया नागपुर टेस्ट स्कोर

अगर नागपुर टेस्ट की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 177 रन बनाए हैं। फिलहाल टीम इँडिया पहली पारी में 7 विकेट खोकर 251 रन बना चुके हैं। क्रीज पर रवींद्र जडेजा 46 जबकि अक्षर पटेल 2 रन बनाकर खेल रहे हैं। टीम इंडिया ने 74 रनों की लीड ले ली है।

और पढ़िएखेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Feb 10, 2023 03:32 PM
संबंधित खबरें