IND vs AUS Live: टीम इंडिया की शुरुआत तीसरे टेस्ट में अच्छी नहीं रही। भारतीय बल्लेबाज एक बाद एक पवेलियन लौट रहे हैं, जबकि टीम इंडिया का स्कोर अभी 100 रन भी नहीं पहुंचा है। इससे पहले टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने पहले बैटिंग करने का फैसला किया। रोहित ने अपनी पारी की शुरुआत कुछ इस अंदाज में की स्टीव स्मिथ भी ताली बजाने लगे।
रोहित ने चौथी बॉल पर मारा चौका
रोहित शर्मा ने मैच के पहले ही ओवर में मिचेल स्टॉर्क की गेंद पर शानदार ड्राइव लगाया, रोहित ने कलाइयों का इस्तेमाल करते हुए गेंद को सीधा सीमा रेखा से बाहर भेज दिया। रोहित शर्मा के इस चौके का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। खास बात यह है कि रोहित का यह चौका देखकर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ भी खुद को ताली बजाने से नहीं रोक पाए।
SUBLIME SHOT! 😍
That had 4️⃣ written all over it! @ImRo45 picks up his first boundary. 💪🏻Tune-in to LIVE action in the Mastercard #INDvAUS Test on Star Sports & Disney+Hotstar! #BelieveInBlue #TestByFire pic.twitter.com/n2jRa7krwP
---विज्ञापन---— Star Sports (@StarSportsIndia) March 1, 2023
17 हजार रन के करीब हैं रोहित
खास बात यह है कि भले ही पहली पारी में रोहित शर्मा 12 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन रोहित शर्मा अब अपने 17 हजार इंटरनेशनल क्रिकेट रन से महज 33 रन दूर हैं। अगर वह इतने रन और बना लेते हैं तो वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 17 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।
टीम इंडिया का हालत पतली
वहीं तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया की हालत पतली नजर आ रही है। जिस हथियार से कंगारूओं को अब तक टीम इंडिया परेशान कर रही थी। ऑस्ट्रेलिया ने उसी स्पिन के हथियार से भारतीय टीम पर पलटवार किया है। फिलहाल भारतीय पारी पूरी तरह से लड़खड़ा चुकी है।