IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे तीसरा टेस्ट अब रोमांचक होता जा रहा है। भारतीय टीम के गेंदबाजों ने मैच में एक बार फिर टीम इंडिया की वापसी कराई है। उमेश यादव और आर अश्विन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सभी 6 बल्लेबाजों को महज 11 रनों के अंदर आउट कर दिया।
11 रन पर गिर 6 विकेट
दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय गेंदबाज़ों को सामने घुटने टेक दिए, ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज अश्विन और उमेश यादव को खेल ही नहीं पाए। अश्विन-उमेश ने मिलकर महज 11 रनों के अंदर ऑस्ट्रेलिया के सभी 6 बल्लेबाजों को आउट कर दिया। उमेश यादव ने तीन और आर अश्विन ने 3 विकेट निकाले। ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में 197 रनों पर ऑलआउट हो गई, कंगारू टीम ने इंडिया को 88 रनों की लीड दी है।
ऑस्ट्रेलिया के 6 विकेट देखने के लिए क्लिक करिए।
Australia lose their last six wickets for only 11 runs!
---विज्ञापन---Can India continue their momentum in the second innings?#WTC23 | #INDvAUS | 📝 https://t.co/FFaPxt9fIY pic.twitter.com/7TapXdeu5k
— ICC (@ICC) March 2, 2023
बता दें कि आज खेल की शुरुआत होने के बाद पीटर हैंड्सकॉम्ब के रूप में ऑस्ट्रेलिया का 186 रन पर पांचवां विकेट गिरा था, हैंड्सकॉम्ब 19 रन बनाकर अश्विन का शिकार हुए थे। लेकिन उसके बाद आने जाने का दौर शुरू हो गया जो ऑस्ट्रेलिया के ऑलआउट होने के बाद ही खत्म हुआ। महज 11 रनों के अंदर कैमरून ग्रीन, मिचेल स्टार्क, एलेक्स कैरी, टॉड मर्फी और नाथन लियोन भी चलते बने। जिससे ऑस्ट्रेलिया की बड़े स्कोर की उम्मीदें खत्म हो गई।
और पढ़िए – IND vs AUS: अब अहमदाबाद टेस्ट में क्या करोगे? रोहित शर्मा ने बताया प्लान…WTC Final को लेकर कही ये बात
अश्विन-उमेश कामयाब
दूसरे दिन की शुरुआत से ही उमेश यादव ने शानदार लय पकड़ी। खास बात यह रही कि स्पिनर के साथ-साथ फॉस्ट बॉलर भी कामयाब रहे। कल रविंद्र जडेजा ने सभी चार विकेट निकाले थे, लेकिन आज सुबह अश्विन और उमेश यादव ने 3-3 विकेट लेकर टीम इंडिया की मैच में वापसी करा दी।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें