---विज्ञापन---

IND vs AUS: अश्विन की गेंद पर गच्चा खा गए Cameron Green, Srikar Bharat ने पकड़ा शानदार कैच, देखें

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद टेस्ट खेला जा रहा है। इस मुकाबले का आज दूसरा दिन है। दूसरे दिन के दूसरे सेशन में टीम इंडिया के लिए रविचंद्रन अश्विन ने एक ही ओवर में दो विकेट लिए हैं। उन्होंने कैमरून ग्रीन और एलेक्स कैरी का शिकार किया। ग्रीन 114 रन बनाकर […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Mar 11, 2023 11:35
Share :
IND vs AUS live Ashwin dismissed Cameron Green catch by Srikar Bharat
IND vs AUS live Ashwin dismissed Cameron Green catch by Srikar Bharat

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद टेस्ट खेला जा रहा है। इस मुकाबले का आज दूसरा दिन है। दूसरे दिन के दूसरे सेशन में टीम इंडिया के लिए रविचंद्रन अश्विन ने एक ही ओवर में दो विकेट लिए हैं। उन्होंने कैमरून ग्रीन और एलेक्स कैरी का शिकार किया। ग्रीन 114 रन बनाकर आउट हुए हैं।

अश्विन ने ऐसे किया ग्रीन का शिकार

दरअसल, अश्विन भारत के लिए इस पारी का 131वां ओवर लेकर आए थे। इस ओवर की दूसरी गेंद पर उन्होंने ग्रीन को गच्चा दिया। बॉल पकड़कर लेग साइड गई, इस दौरान बल्ले से ऐज लगा और विकेट कीपर श्रीकर भारत ने कोई गलती नहीं की। उन्होंने शानदार कैच लपका और इस तरह ग्रीन को वापस लौटना पड़ा।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज खिलाड़ी ने अचानक ले लिया संन्यास, IPL में मचाया था धमाल, लगा चुका है 32 शतक

कैमरून ग्रीन ने बनाए 114 रन

कैमरून ग्रीन ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक पूरा किया। वह 170 गेंद में 114 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान ग्रीन ने 18 चौके लगाए। अश्विन ने उन्हें गच्चा दिया और विकेटकीपर भारत के हाथों कैच आउट कर दिया। ग्रीन ने उस्मान ख्वाजा के साथ 200 रनों की पार्टनरशिफ करके अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है।

अहमदाबाद टेस्ट लाइव स्कोर

अगर मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन के दूसरे सेशन तक 6 विकेट खोकर 384 रन बना लिए हैं। सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा क्रीज पर 164 रन बनाकर खेल रहे हैं। पहले दिन उन्होंने शतक पूरा किया था। आज भी वह पूरी लय में दिख रहे हैं। ख्वाजा के साथ मिचेल स्टार्क क्रीज पर जमे हैं।

और पढ़िए – WPL 2023: हीली ने मचाया तूफान, महज इतने रन से बन जाता कीर्तिमान, यूपी वॉरियर्स ने आरसीबी को 10 विकेट से रौंदा

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (C), शुबमैन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, श्रीकर भारत (WK), रवींद्र जडेजा, एक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, उमेश

ऑस्ट्रेलिया (XI प्लेइंग): ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मारनस लेबसचेन, स्टीवन स्मिथ (C), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (WK), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुहनेमैन

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 10, 2023 01:18 PM
संबंधित खबरें