---विज्ञापन---

IND vs AUS: इरफान पठान ने बताया डेविड वॉर्नर को आउट करने का तरीका, इस गेंदबाज पर जताया भरोसा

IND vs AUS Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज का आयोजन 9 फरवरी 2023 से भारत में किया जाना है। ये सीरीज 4 मैचों की होगी। इस सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला जाएगा जिसके लिए दोनों टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है। इस सीरीज में कई दिग्गज […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Feb 6, 2023 11:16
Share :
IND vs AUS David Warner R Ashwin
IND vs AUS David Warner R Ashwin

IND vs AUS Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज का आयोजन 9 फरवरी 2023 से भारत में किया जाना है। ये सीरीज 4 मैचों की होगी। इस सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला जाएगा जिसके लिए दोनों टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है। इस सीरीज में कई दिग्गज खिलाड़ी भाग ले रहे हैं और इनके बीच कड़ी जंग देखने को मिलेगी। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से उनके ओपनर डेविड वॉर्नर भारत के लिए बड़ी परेशानी साबित हो सकते हैं। वार्नर खतरनाक फॉर्म में हैं ऐसे में पूर्व गेंदबाज इरफान पठान ने उन्हें आउट करने का तरीका बताया है।

वॉर्नर को आउट करना अश्विन के लिए बाएं हाथ का खेल – इरफान पठान

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी औऱ पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान के मुताबिक डेविड वॉर्नर भले ही शानदार फॉर्म से गुजर रहे हो लेकिन रविचंद्रन अश्विन के लिए उन्हें आउट करना मुश्किल नहीं होगा। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘गेम प्लान’ पर चर्चा करते हुए कहा कि -‘अगर इतिहास को देखें तो रविचंद्रन अश्विन के तकरीबन 50 प्रतिशत विकेट बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ आए हैं। इतिहास में किसी भी गेंदबाज ने 200 से अधिक बाएं हाथ के बल्लेबाजों के विकेट नहीं चटकाए। यह बेहद शानदार आंकड़े हैं। ऐसे में अगर अश्विन के सामने वॉर्नर आएंगे तो मुझे नहीं लगता कि यह एक बड़ी चुनौती होगी।’

---विज्ञापन---

और पढ़िए‘Virat Kohli जड़ेंगे दो शतक’ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले पूर्व क्रिकेटर ने की बड़ी भविष्यवाणी

रविचंद्रन अश्विन vs डेविड वॉर्नर आंकड़े

ओपनर बैटर डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया में 58 से ज्‍यादा की औसत से रन बनाए हैं। हालांकि, भारत में उनका औसत 24 के करीब है। इसकी बड़ी वजह आर अश्विन हैं। स्‍टार स्पिनर ने टेस्‍ट में वॉर्नर को कुल 10 बार आउट किया है। ऐसे में दोनों के बीच जंग देखने लायक होगी। अश्विन का वॉर्नर के सामने शिकार करने का औसत 18.2 का है।

---विज्ञापन---

IND vs AUS Test: पहले दो टेस्ट के लिए भारत का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।

और पढ़िएअश्विन से निपटने के लिए David Warner की खास तैयारी, उल्टे और सीधे दोनों हाथों से खेल रहे शॉट, देखें वीडियो

भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम:

पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन ल्योन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ , मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेपसन, डेविड वार्नर।

और पढ़िएखेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 

 

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Feb 06, 2023 09:22 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें