IND vs AUS: टीम इंडिया के हाथों लगातार दो हार के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम में हड़कंप मचा हुआ है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लॉर्क ने भी अपनी टीम पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि भारत का दौरा करने गई ऑस्ट्रेलिया की टीम लगातार कई बड़ी गलतियां करती जा रही है। जिसके चलते उसे लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है।
भारत से बैटिंग सीखो: क्लार्क
माइकल क्लॉर्क ने कहा कि ‘ बैटिंग कैसे करना चाहिए यह ऑस्ट्रेलिया की टीम को भारतीय बल्लेबाजों से सीखना चाहिए। स्पिन के हिसाब से बैटिंग करना बहुत जरूरी होता है। दोनों मैचों में ऐसा लग रहा है कि जैसे ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों ने कैसे बैटिंग की यह देखा ही नहीं है। भारतीय टीम घर में खेल रही है, ऐसे में उन्हें परिस्थितियों का अच्छा अंदाज है, लेकिन जब वह यहां खेल सकते हैं तो आप भी खेल सकते हैं।’
और पढ़िए –IND W vs IRE W: रेणुका सिंह का जलवा, तूफानी गेंद से उखाड़ फेंका स्टंप, देखें वीडियो
200 रन होते तो मैच जीता जा सकता था
दूसरे टेस्ट को लेकर माइकल क्लॉर्क ने कहा कि ‘अगर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 200 रनों का टारगेट बनाया होता तो हम यह मैच जीत सकते थे। क्योंकि 60 रनों पर ऑस्ट्रेलिया का केवल एक विकेट गिरा था। लेकिन आखिरी 52 रन जोड़ने में कंगारू टीम ने 9 विकेट गवां दिए। ऐसा इसलिए क्योंकि भारतीय टीम को 115 रनों का टागरेट मिला था, जिसे हासिल करने में भारतीय टीम के भी 4 बल्लेबाज आउट हुए थे। ऐसे में अगर ऑस्ट्रेलिया के पास 200 रनों का स्कोर होता तो मैच जीता जा सकता था।’
स्वीप शॉट खेलना बड़ी गलती
माइकल क्लॉर्क ने लगातार ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों द्वारा रिवर्स स्वीप और स्वीप शॉट खेले जाने पर भी गुस्सा जताया। उन्होंने कहा कि ‘सभी बल्लेबाज लगातार स्वीप शॉट खेल रहे थे। जब आप ओपनिंग कर रहे हों या फिर अपनी पारी की शुरुआत कर रहे हो तो उस वक्त संभलकर बल्लेबाजी की जाती है, यह वक्त स्वीप शॉट के लिए सही नहीं होता। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के आधे से ज्यादा बल्लेबाज स्वीप शॉट खेलकर आउट हुए। आप इस तरह के मैचों में इतना जोखिम नहीं उठा सकते।’
अभ्यास मैच न खेलना बड़ी गलती
वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत के दौरे पर एक भी अभ्यास मैच नहीं खेला है, जिसे माइकल क्लॉर्क ने एक गलत फैसला बताया। उन्होंने कहा कि ‘4 मैचों की सीरीज से पहले एक अभ्यास मैच खेलना बहुत जरूरी था। लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम ने केवल एक छोटा सा अभ्यास शिविर लगाया, लेकिन इससे आपकी तैयार नहीं हो सकती। लेकिन परिस्थितियों को समझने के लिए एक अभ्यास मैच खेला जाना बहुत जरूरी था। लेकिन अब तक इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने लगातार गलतियां की हैं।’
सीरीज में इंडिया 2-0 से आगे
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही सीरीज में फिलहाल भारतीय टीम 2-0 से आगे चल रही है। टीम इंडिया ने नागपुर के बाद दिल्ली टेस्ट भी तीन दिन में ही जीत लिया। आलम यह है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम पूरी सीरीज में अब तक 300 रनों का स्कोर तक नहीं बना पाई है। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज भारतीय स्पिनरों को खेल ही नहीं पा रहे हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया पर सवाल खड़े हो रहे हैं। अब दोनों टीमों के बीच अगला मुकाबला 1 मार्च से इंदौर में खेला जाएगा।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें