---विज्ञापन---

IND vs AUS: नागपुर में Axar Patel ने किया बड़ा कमाल….9वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए रचा इतिहास

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया नागपुर टेस्ट रोमांचक रहा। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पारी और 132 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की है। नागपुर में भारतीय स्पिनर्स ने कंगारूओं को अपनी फिरकी में फंसाया और दोनों पारियों में 268 रन पर समेट दिया। इस मुकाबले में […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Feb 12, 2023 21:10
Share :
IND vs AUS Axar Patel made big record batting at number 9 in nagpur test
IND vs AUS Axar Patel made big record batting at number 9 in nagpur test

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया नागपुर टेस्ट रोमांचक रहा। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पारी और 132 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की है। नागपुर में भारतीय स्पिनर्स ने कंगारूओं को अपनी फिरकी में फंसाया और दोनों पारियों में 268 रन पर समेट दिया। इस मुकाबले में कई रिकॉर्ड बने और टूटे।

अक्षर पटेल ने बल्ले से किया कमाल

हम आपके लिए अक्षर पटेल का रिकॉर्ड लेकर आए हैं, जिन्होंने 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए कमाल कर दिया है। अक्षर पटेल टीम इंडिया (Team India) के लिए 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एलीट क्लब में वो शामिल हो गए हैं।

---विज्ञापन---

इन बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हुए अक्षर पटेल

अक्षर पटेल टीम इंडिया के लिए 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और उन्होंने 84 रन बना डाले। इस दमदार पारी के दम पर अक्षर पटेल 9वें नंबर पर खेलते हुए बड़ा स्कोर बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, उनसे पहले इस लिस्ट में 4 खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 9वें नंबर पर बैटिंग करते हुए 84 से ज्यादा रन बनाए हैं। इस क्लब में अनिल कुंबले (Anil Kumble) जैसे दिग्गज शामिल हैं।

और पढ़िए –ICC Women T20 WC: आज इतने बजे होगा IND vs PAK का बड़ा मुकाबला, फ्री में ऐसे देख पाएंगे LIVE

---विज्ञापन---

104- जयंत यादव VS इंग्लैंड (2016)
90- फारुख इंजीनियर VS न्यूजीलैंड (1965)
88- अनिल कुंबले VS साउथ अफ्रीका (1996)
86- करसन घावरी VS ऑस्ट्रेलिया (1979)
84- अक्षर पटेल VS ऑस्ट्रेलिया (2023)

गेंद से कमाल नहीं दिखा पाए

नागपुर टेस्ट में अक्षर पटेल गेंद से कमाल नहीं दिखा पाए। पहली पारी में उन्होंने 10 ओवर में 28 रन दिए। दूसरी पारी में उन्होंने सिर्फ 3 ओवर डाले और 6 रन देकर 1 विकेट लिया।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Bhoopendra Rai

First published on: Feb 12, 2023 11:19 AM
संबंधित खबरें