---विज्ञापन---

IND vs AUS: अहमदाबाद टेस्ट में बने दो खास रिकॉर्ड, 2018 के बाद 22 टेस्ट मैचों में दूसरी बार हुआ ऐसा

IND vs AUS: अहमदाबाद (Ahmedabad) में इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच खेला गया चौथा टेस्ट ड्रॉ हो गया। लेकिन इस मैच में ड्रॉ होने के बाद भी कई रिकॉर्ड बने हैं। मैच में टीम इंडिया और ऑस्ट्रलिया के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन रहा। विराट कोहली (Virat Kohli) और उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Mar 14, 2023 11:28
Share :
ind vs aus 4th test second test draw between After 2018
ind vs aus 4th test second test draw between After 2018

IND vs AUS: अहमदाबाद (Ahmedabad) में इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच खेला गया चौथा टेस्ट ड्रॉ हो गया। लेकिन इस मैच में ड्रॉ होने के बाद भी कई रिकॉर्ड बने हैं। मैच में टीम इंडिया और ऑस्ट्रलिया के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन रहा। विराट कोहली (Virat Kohli) और उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया।

2018 के बाद दूसरा टेस्ट ड्रॉ

भारत में 2018 के बाद यह दूसरा मौका है, जब कोई टेस्ट मैच ड्रॉ हुआ हो। बता दें कि 2018 के बाद से अब तक भारत में 22 टेस्ट मैच हुए हैं, जिनमें से केवल 2 मैच ड्रॉ हुए हैं, यानि 20 टेस्ट मैचों में नतीजा निकला है। इससे पहले कानपुर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया टेस्ट मैच ड्रॉ हुआ था।

और पढ़िए – IND vs AUS: Steve Smith बोले-मैं थोड़ा बूढ़ा हो रहा हूं, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने क्यों कही यह बात

2009 के बाद किसी टेस्ट में सबसे कम विकेट

इसके अलावा इस मैच में केवल 21 विकेट गिरे। यह भी अपने आप में एक रिकॉर्ड हैं, क्योंकि 2009 में श्रीलंका के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट के बाद भारत में किसी टेस्ट में सबसे कम विकेट (मौसम प्रभावित टेस्ट को छोड़कर) गिरे हैं। इस मैच में पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया के 10 विकेट लिए, इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने भारत के 9 विकेट लिए, जबकि चौथी पारी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के दो बल्लेबाजों को आउट किया, इस तरह पूरे मैच में केवल 21 विकेट गिरे।

और पढ़िए – IND vs AUS: ‘टेस्ट क्रिकेट आसान नहीं…’, सीरीज जीतने के बाद बोले रोहित शर्मा

इंडिया दूसरी बार WTC के फाइनल में पहुंची

टीम इंडिया लगातार दूसरी पारी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गई है। हालांकि इसके लिए इंडिया और श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मुकाबले पर निर्भर रहना पड़ा। जहां श्रीलंका के हारते ही टीम इंडिया WTC के फाइनल में पहुंच गई।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Mar 13, 2023 06:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें