IND vs AUS 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1 मार्च से होने वाले इंदौर टेस्ट विराट कोहली के लिए खास हो सकता है। वह इस मुकाबले में अपने टेस्ट करियर में एक और उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। हाल में उन्होंने अपने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 25 हजार रन पूरे करते हुए इतिहास रचा था। अब वह 11 रन बनाते ही एक और नया कीर्तिमान हासिल करेंगे।
विराट कोहली टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी हैं। उन्होंने टेस्ट की चौथी पारी में 26 बार बल्लेबाजी करते हुए 47.09 की शानदार औसत से 989 रन बनाए हैं। विराट कोहली टेस्ट मैच की चौथी पारी में 11 रन बनाते ही 1 हजार रन पूरे कर लेंगे। ऐसा करने वाले वह पांचवे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे।
और पढ़िए – ‘अगर सलेक्टर्स को लगता है…’, डेविड वॉर्नर ने टेस्ट क्रिकेट में फ्यूचर को लेकर दिया बड़ा बयान
इन दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो सकते हैं विराट कोहली
अगर इंदौर टेस्ट की चौथी पारी में विराट के बल्ले से 11 रन निकले तो वह महान क्रिकेट सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सुनील गावस्कर और वीवीएस लक्ष्मण जैसे दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे, क्योंकि विराट से पहले ये दिग्गज टेस्ट की चौथी पारी में 1 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं।
टेस्ट की चौथी पारी में 1 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट
सचिन तेंदुलकर- 1625
राहुल द्रविड़ 1575
सुनील गावस्कर 1398
वीवीएस लक्ष्मण- 1095
विराट कोहली- 989
और पढ़िए – RCB फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, आईपीएल में खेलने के लिए तैयार हुआ टी20 का स्पेशलिस्ट गेंदबाज
विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट करियर
विराट कोहली अब तक 106 टेस्ट खेल चुके हैं। 180 पारियों में उन्होंने 8195 रन बनाए हैं। उनका बैटिंग एवरेज 48.49 का है। वह टेस्ट में 27 शतक और 7 बार 200 रन बना चुके हैं। उनके बल्ले से इस फॉर्मेट में 28 फिफ्टी भी निकली हैं।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज
आपको बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल 4 टेस्ट मैच हो रहे हैं। दो मुकाबले हो चुके हैं, जिनमें भारत ने जीत दर्ज की। जबकि तीसरा और चौथा टेस्ट बाकी है। 1 मार्च से तीसरा मुकाबला इंदौर में होना है, जबकि 9 मार्च से अहमदाबाद में सीरीज का आखिरी मैच होगा।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें