---विज्ञापन---

IND vs AUS: चेन्नई में कैसा है भारत और ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन? आंकड़ों में जानें कौन किसपर भारी

IND vs AUS 3rd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच मंगलवार को खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन चेन्नई के प्रतिष्ठित एमए चिदंबरम स्टेडियम में किया जाएगा। इस स्टेडियम पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच 1987 में खेला गया था। एमए […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Mar 20, 2023 13:44
Share :
IND vs AUS 3rd ODI MA Chidambaram Stadium records

IND vs AUS 3rd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच मंगलवार को खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन चेन्नई के प्रतिष्ठित एमए चिदंबरम स्टेडियम में किया जाएगा। इस स्टेडियम पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच 1987 में खेला गया था।

एमए चिदंबरम स्टेडियम को चेपौक स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है। इस स्टेडियम में 38 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है। इसमें एशिया कप वर्ल्ड कप समेत कई बड़े टूर्नामेंट आयोजित किए जा चुके हैं। स्टेडियम का इतिहास काफी लंबा है और इसमें कई खिलाड़ियों ने अपना नाम जोड़ा है। आइये जानते हैं कि इस पर भारत और ऑस्ट्रेलिया का कैसा रिकॉर्ड है।

---विज्ञापन---

Team India in MA Chidambaram Stadium: चेन्नई में भारत का रिकॉर्ड

भारत ने एमए चिदंबरम स्टेडियम में कुल 14 एकदिवसीय मैच खेले हैं। इनमे से 7 बार भारत ने जीत दर्ज की है जबकि 5 बार उसे इस ग्राउंड पर हार का सामना करना पड़ा है। 2-2 बार वेस्टइंडीज और पाकिस्तान ने जबकि 1 बार ऑस्ट्रेलिया ने यहां भारत को हराया है।

Australia in MA Chidambaram Stadium: चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो उसने एमए चिदंबरम स्टेडियम में 5 वनडे मैच खेले हैं। इसमें से एक बार भारत के खिलाफ जीत और एक बार हार झेलनी पड़ी। अन्य तीन मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने ज़िम्बाब्वे, वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड को हराया है। यानी 5 में से सिर्फ एक बार ऑस्ट्रेलिया को यहां हार मिली है।

---विज्ञापन---

टॉस पर कितना निर्भर करता है मैच ?

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम के रिकॉर्ड को देखा जाए तो यहां पर पहले और दूसरे नंबर दोनों पर बल्लेबाजी करने वाली टीमों को जीत हासिल हुई है। यहां पर खेले गए 31 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 15 जीत हासिल हुई है वहीं दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली टीम को 16 जीत हासिल हुई है।

इस मैदान पर पहली इनिंग का एवरेज स्कोर 230 रन है वहीं सबसे बड़ा टोटल 2007 में भारतीय टीम ने बनाया था जब टीम की तरफ से एमएस धोनी और सहवाग ने ताबड़तोड़ पारी खेली थी और स्कोर को 337 रन बनाए थे।

 

 

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Mar 20, 2023 01:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें