---विज्ञापन---

IND vs AUS 3rd Odi: अचानक मैदान में घुस गया Dog…ग्राउंड स्टाफ को जमकर दौड़ाया…खिलाड़ियों ने भी लिए मजे, देखें

IND vs AUS 3rd Odi: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे वनडे में एक डॉग ने खलल डाली। वह मैदान में अचानक घुसा और ग्राउंड स्टाफ को जमकर दौड़ाया, ग्राउंड स्टॉफ ने उसे पकड़कर निकालने की भरपूर कोशिश की थी, लेकिन उसकी रफ्तार के सामने कोई टिक […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Aug 23, 2023 12:43
Share :
IND vs AUS 3rd Odi halt some time because dog Run onto field Chepauk Stadium
IND vs AUS 3rd Odi halt some time because dog Run onto field Chepauk Stadium

IND vs AUS 3rd Odi: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे वनडे में एक डॉग ने खलल डाली। वह मैदान में अचानक घुसा और ग्राउंड स्टाफ को जमकर दौड़ाया, ग्राउंड स्टॉफ ने उसे पकड़कर निकालने की भरपूर कोशिश की थी, लेकिन उसकी रफ्तार के सामने कोई टिक नहीं पाया। डॉग ने पूरे ग्राउंड का एक राउंड पूरा किया।

जब मैदान में अचानक डॉग घुसा तो रवींद्र जडेजा भी उसके साथ मस्ती करते दिखे। इस नजारे को देख कप्तान रोहित शर्मा समेद दूसरे खिलाड़ियों की भी हंसी छूट गई। अंत में जिस गेद से डॉग अंदर आया था, उसे से बाहर निकला। जब डॉगी निकल गया तो स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने तालियां बजाईं।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – IND vs AUS: इन बल्लेबाजों पर निकली भड़ास, ऑस्ट्रेलिया से करारी हार के बाद रोहित शर्मा ने दिया ये बयान

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज 1-1 से बराबरी पर है

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही यह वनडे सीरीज अब तक 1-1 से बराबरी पर है। आज तीसरा और निर्णायक मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। जो भी इस मुकाबले को जीते, सीरीज उसके नाम होगी।

https://twitter.com/superking1815/status/1638506227427835904?s=20

और पढ़िए – IND vs AUS: जंपा ने तोड़ी भारतीय बल्लेबाजी की कमर, ऑस्ट्रेलिया ने 21 रन से हराया, चार साल बाद घर पर सीरीज हारा भारत

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन- डेविड वार्नर, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ (सी), मारनस लेबुस्चगने, एलेक्स केरी (डब्ल्यू), मार्कस स्टोइनिस, एश्टन एगर, सीन एबॉट, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा

‘भारत की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (w), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 22, 2023 05:22 PM
संबंधित खबरें