IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के तहत नागपुर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच 3 दिन में ही खत्म हो गया है। टीम इंडिया ने पारी और 132 रनों से कंगारू टीम को मात दी। इस मैच में टीम इंडिया के लिए रवींद्र जडेजा जीत के हीरो बने। जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गेंद और बल्ले से कमाल किया। मैच के बाद जडेजा ने बड़ा बया दिया है। जानिए उन्होंने क्या…
नागपुर में जीत के बाद जडेजा ने दिया ये बयान
नागपुर में टीम इंडिया की जीत के हीरो रवींद्र जडेजा ने अपने बयान में कहा कि ‘बहुत अच्छा लग रहा है। जब आप पांच महीने बाद वापस आते हैं और अपना 100 प्रतिशत देते हैं, तो रन बनाना और विकेट लेना, अद्भुत लगता है।’
और पढ़िए – ‘मैं आजकल काफी घबराया हुआ हूं’…जानिए अश्विन ने क्यों दिया ये बड़ा बयान
जडेजा ने इन लोगों को दिया धन्यवाद
जडेजा ने अपने घुटने की चोट से रिकवरी के समय के बारे में बताया कि मैं एनसीए में कड़ी मेहनत कर रहा था। एनसीए स्टाफ, फिजियो को धन्यवाद देना चाहूंगा। वे रविवार को भी मेरे साथ कड़ी मेहनत कर रहे हैं। मैच के दौरान अच्छे एरिया में गेंदबाजी करना चाह रहा था। गेंद स्पिन कर रही थी, सीधी जा रही थी, नीची रख रही थी।
जडेजा ने किया गेम प्लान का खुलासा
गेम प्लान का खुलासा करते हुए रवींद्र जडेजा ने कहा कि मैं स्टंप्स पर गेंदबाजी करने के लिए खुद से कहता रहा, अगर वे (ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज) गलती करते हैं तो मेरे पास मौका है। मैं चीजों को सरल रखना चाहता हूं। कोशिश करें कि मेरी बल्लेबाजी से चीजें न बदलें।’
An all-round match-winning performance to mark a memorable return! 🙌🏻@imjadeja becomes the Player of the Match as #TeamIndia win by an innings & 132 runs 👏🏻
Scorecard ▶️ https://t.co/SwTGoyHfZx…#INDvAUS | @mastercardindia pic.twitter.com/VBGfjqB4dZ
— BCCI (@BCCI) February 11, 2023
जडेजा ने गेंद और बल्ले से दिया योगदान
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में खेले गए इस मैच में हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल किया। उन्होंने दोनों पारियों में 7 विकेट चटकाए, जबकि पहली पारी में जरूरत पड़ने 70 रनों की उपयोगी पारी भी खेली थी। जडेजा ने अक्षर के साथ 88 रनों की पार्टनरशिप की थी, जिसके दम पर टीम इंडिया ने 223 रनों की लीड बनाई थी।
और पढ़िए – इंडिया ने 2 घंटे में लिया 36 का बदला, पहले मैच में बने ये बड़े रिकॉर्ड
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट मैच का हाल
9 फरवरी को शुरू हुए इस टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। भारत ने 177 पर कंगारूओं को पहली पारी में बुक कर दिया। फिर भारत ने अपनी पारी में खेलते हुए 400 रन बनाए थे और 223 रनों की लीड ले ली थी। इसके बाद तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी और 91 रन पर सिमट गई। इस तरह भारत ने यह मैच पारी और 132 रनों से अपने नाम किया।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें