IND vs AFG, Virat Kohli Ruled Out: भारत और अफगानिस्तान के बीच गुरुवार 11 जनवरी से टी20 सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। इस सीरीज के लिए कुछ दिन पहले ही रोहित शर्मा की बतौर कप्तान और विराट कोहली की 14 महीनों बाद इस फॉर्मेट में वापसी से फैंस काफी खुश थे। पर अब मैच से एक दिन पहले टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली के बाहर होने की जानकारी दी।
राहुल द्रविड़ ने दिया अपडेट
हेड कोच द्रविड़ ने कंफर्म किया है कि विराट कोहली व्यक्तिगत कारणों की वजह से पहला टी20 मुकाबला नहीं खेल पाएंगे। अभी यह तय नहीं हो पाया है कि विराट कोहली अगले मैच के लिए 14 जनवरी को इंदोर में खेलते हैं या नहीं। वहीं इसके अलावा जानकारी ऐसी भी है कि रोहित शर्मा अभी 11 जनवरी को मैच है और 10 तारीख तक मोहाली नहीं पहुंचे हैं। हालांकि, राहुल द्रविड़ ने बताया है कि रोहित और यशस्वी ही पारी की शुरुआत करेंगे। यानी शुभमन गिल को अपनी जगह गंवानी पड़ सकती है।
India head coach Rahul Dravid says Virat Kohli will miss the first T20I against Afghanistan in Mohali due to personal reasons.#INDvsAFG pic.twitter.com/FJ61emN83W
— Press Trust of India (@PTI_News) January 10, 2024
---विज्ञापन---
14 महीने बाद हुई थी वापसी
विराट कोहली ने 10 नवंबर 2022 को आखिरी बार टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला था। वह टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ उतरे थे। तब से अब तक वह एक बार भी टी20 टीम में नहीं चुने गए। अब जब 14 महीने बाद उनकी वापसी हुई थी तो वह टीम से बाहर हो गए हैं। दूसरा टी20 मुकाबला 14 जनवरी को होगा। देखना होगा कि वह वापसी कर पाते हैं या नहीं।
Rahul Dravid confirms that star Indian batter will miss the first T20I against Afghanistan due to personal reasons 👀#INDvAFGhttps://t.co/T1P9myXfCu
— ICC (@ICC) January 10, 2024
क्यों नहीं खेलेंगे विराट?
हेड कोच राहुल द्रविड़ ने तो इसके पीछे व्यक्तिगत कारण बताया है। पर एक कारण यह भी हो सकता है कि इस मैच के दिन ही उनकी बेटी वमिका का जन्मदिन होता है। वमिका कोहली का यह दूसरा जन्मदिन होने वाला है। उनका जन्म 11 जनवरी 2022 को हुआ था। हो सकता है कि शायद इसी कारण विराट कोहली इस मैच के लिए अनुपस्थित रहेंगे।
यह भी पढ़ें- क्रिकेटर संदीप लामिछाने को कोर्ट ने सुनाई 8 साल की सजा, रेप केस में आया फैसला
यह भी पढ़ें- डेविड वॉर्नर की संन्यास के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी! टी20 लीग से वापस लेना पड़ सकता है नाम