---विज्ञापन---

IND vs AFG: मैच शुरू होने से पहले भारत और अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने रखा 2 मिनट का मौन, क्या था खास कारण

भारत और अफगानिस्तान के बीच दिल्ली मे खेले जा रहे मैच से पूर्व दोनों टीमों के खिलाड़ी एक पल के लिए बिल्कुल मौन नजर आए।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 11, 2023 16:13
Share :
ODI World Cup 2023 India vs Afghanistan Earthquake
India vs Afghanistan

ODI World Cup 2023: हाल ही में अफगानिस्तान को भूकंप से काफी जान माल की क्षति हुई है। इस प्राकृतिक दुर्घटना में हजारों लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग जिंदगी और मौत के बीच अब भी जूझ रहे हैं। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। भारत और अफगानिस्तान (India vs Afghanistan) के बीच दिल्ली मे खेले जा रहे मैच से पूर्व खिलाड़ियों ने भी जान गंवाने वाले लोगों को याद किया है। यही नहीं उन्होंने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उनकी याद में कुछ पल के लिए मौन भी रखा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते बुधवार को उत्तर-पश्चिमी अफगानिस्तान में 6.3 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप महसूस किया गया था। यह प्राकृतिक आपदा इतना शक्तिशाली था कि इसके झटके 10 किमी (6.21 मील) की गहराई तक महसूस किए गए थे। इस भीषण दुर्घटना में करीब दो हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई। वहीं हजारों लोग घायल हो गए। इस जानेलवा हादसे में कई गांव तबाह हो गए हैं। बताया जा रहा है कि देश में यह हादसा दो दशकों में आए सबसे विनाशकारी भूकंप में से एक है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- वर्ल्ड कप के बीच पाकिस्तान को नुकसान, विराट कोहली को फायदा, भारत की बल्ले-बल्ले

देश में घटी इस बड़ी दुर्घटना के बाद स्टार स्पिनर राशिद खान भी काफी दुखी नजर आए। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए अपना दुख व्यक्त किया था। इस बीच उन्होंने ऐलान किया कि वह वर्ल्ड कप 2023 में मिलने वाली पूरी फीस दान करेंगे। इसके अलावा उनकी मदद के लिए एक कैंपेन की शुरुआत भी करेंगे।

---विज्ञापन---

25 वर्षीय ऑलराउंडर ने पोस्ट करते हुए लिखा था कि, ‘मुझे अफगानिस्तान के पश्चिमी प्रांतों हेरात, फराह और बदगीस में आए भूकंप के झटकों के बारे में जानकर काफी दुख हुआ है। मैं भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए वर्ल्ड कप 2023 की अपनी सारी फीस डोनेट कर रहा हूं. हम जल्द ही एक फंड रेजिंग अभियान भी शुरू करेंगे. जो जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए है।’

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 11, 2023 04:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें