IND vs AFG: आईसीसी वनडे विश्व कप खत्म होने के बाद भी क्रिकेट का रोमांच खत्म नहीं होने वाला है। 23 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 5 टी20 मैचों का सीरीज होने वाला है। अब भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच भी टी20 मैचों की सीरीज का शेड्यूल ऐलान कर दिया गया है। बता दें कि यह तो पहले से तय था कि दोनों देशों के बीच टी20 सीरीज होने वाला है। लेकिन यह मुकाबला कब और कहां होने वाला है, इसका फैसला नहीं हुआ था, लेकिन आज यानी मंगलवार को शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है।
𝐈𝐍𝐃𝐈𝐀, 𝐖𝐄 𝐀𝐑𝐄 𝐂𝐎𝐌𝐈𝐍𝐆 𝐀𝐆𝐀𝐈𝐍 🚨
---विज्ञापन---AfghanAtalan are all set to meet Team India in a three-match T20I series in early January next year. 🤩
More 👉: https://t.co/xQmpQtNWuR pic.twitter.com/BpITUbzM3W
---विज्ञापन---— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) November 21, 2023
ये भी पढ़ें:- ICC ने लिया बड़ा फैसला, अब ट्रांसजेंडर Players नहीं खेल पाएंगे इंटरनेशनल क्रिकेट, क्या है कारण?
11 जनवरी को खेला जाएगा पहला मुकाबला
भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच 3 टी20 मैचों का सीरीज होने वाला है। इस श्रृंखला का पहला मुकाबला 11 जनवरी 2024 को खेला जाएगा। यह मैच पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम मोहाली में खेला जाएगा। मुकाबला दोपहर डेढ़ बजे से शुरू होने वाला है। इसके अलावा सीरीज का दूसरा मुकाबला 14 जनवरी को खेला जाएगा। यह मैच इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला है। इसके अलावा तीसरा सीरीज का आखिरी और तीसरा मुकाबला 17 जनवरी को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।
A collector's edition 🔖
Virat Kohli joins an esteemed list of names to have been crowned CWC Player of the Tournament 🏅#CWC23 pic.twitter.com/R1y1W4Byat
— ICC (@ICC) November 21, 2023
ये भी पढ़ें:- WC 2023 FInal: ‘पाकिस्तान का क्या हुआ’, भारत को खरी खोटी सुनाने वाली एंकर की लगी क्लास
विश्व कप से पहले अहम सीरीज
साल 2024 में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले यह सीरीज काफी अहम होने वाला है। इस मुकाबले में भारत के जो भी खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, उसे टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए खिलाया जाएगा, ताकि खिलाड़ियों की विश्व कप से पहले प्रैक्टिस हो सके। भारत अफगानिस्तान को हल्के में लेने की भूल बिलकुल भी नहीं करने वाला है, अफगानिस्तान ने विश्व कप टूर्नामेंट में जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उन्होंने अच्छे-अच्छों को चौंका दिया है।