Hasan Ali likely To Replace Naseem Shah in Pakistan Squad: पाकिस्तान की वर्ल्ड कप टीम का ऐलान शुक्रवार को किया जाएगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की ओर से 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की जाएगी। वर्ल्ड कप के लिए घोषित टीम में 27 सितंबर तक बदलाव किया जा सकता है। हालांकि PCB इसमें पहले ही काफी देर कर चुका है।
पाकिस्तान की मीडिया के मुताबिक, एशिया कप टीम के 17 खिलाड़ियों में से 14 के विश्व कप के लिए स्थान बरकरार रखने की उम्मीद है। हालांकि विश्व कप टीम से फहीम अशरफ और मोहम्मद हारिस को बाहर किया जा सकता है। विकेटकीपर-बल्लेबाज अबरार अहमद के साथ रिजर्व में हो सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान की टीम में हसन अली की वापसी हो सकती है। वह नसीम शाह की जगह ले सकते हैं।
60 वनडे मैचों में 91 विकेट
नसीम को एशिया कप 2023 में कंधे में चोट लग गई थी और उनके लंबे समय तक बाहर रहने की उम्मीद है। हसन अली ने 60 वनडे मैचों में 91 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने अपना आखिरी वनडे पिछले साल जून में वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेला था। इसके बाद उन्हें जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में मौका दिया गया। हालांकि इसके बाद से ही उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है। वह फिलहाल कैरेबियन प्रीमियर लीग में दमखम दिखा रहे हैं।
The PCB under Chairman Management Committee Mr Zaka Ashraf met with the national coaching staff headed by Mickey Arthur, captain Babar Azam, vice-captain Shadab Khan, and former captains Misbah ul Haq and Mohammad Hafeez to review the team's performance in the ACC Asia Cup 2023.… pic.twitter.com/rtVM0eeZ8B
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 21, 2023
पाकिस्तान की विश्व कप टीम में कप्तान बाबर आजम के साथ अब्दुल्ला शफीक, फखर जमां और इमाम-उल-हक के शामिल होने की उम्मीद है। टीम में इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर और हारिस रऊफ भी शामिल होंगे। इसके अलावा, टीम में मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन शाह अफरीदी, सऊद शकील और सलमान अली आगा शामिल होंगे। पाकिस्तान टीम की घोषणा कल मुख्य चयनकर्ता इंजमाम-उल-हक की ओर से की जाएगी।
वनडे वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की संभावित टीम:
बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, इमाम-उल-हक, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, एम वसीम जूनियर, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी। सऊद शकील, सलमान अली आगा।
रिजर्व में शामिल हो सकते हैं ये खिलाड़ी
मोहम्मद हारिस, अबरार अहमद