---विज्ञापन---

Women’s T20 World Cup: 14 साल का सूखा खत्म करने उतरेगी भारतीय टीम, यहां जानें अब तक कैसा रहा है प्रदर्शन

ICC Women’s T20 World Cup 2023: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल द्वारा आयोजित किए जाने वाले वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 10 फरवरी 2023 से होगी। इस बार टूर्नामेंट साउथ अफ्रीका में खेला जा रहा है। ये आठवां टी20 विश्वकप है और इसमें 10 टीमें हिस्सा लेंगी। भारतीय टीम अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Feb 10, 2023 14:15
Share :
Womens T20 World Cup 2023 Team India schedule
Womens T20 World Cup 2023 Team India schedule

ICC Women’s T20 World Cup 2023: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल द्वारा आयोजित किए जाने वाले वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 10 फरवरी 2023 से होगी। इस बार टूर्नामेंट साउथ अफ्रीका में खेला जा रहा है। ये आठवां टी20 विश्वकप है और इसमें 10 टीमें हिस्सा लेंगी। भारतीय टीम अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 12 फरवरी 2023 को खेलेगी। ये टूर्नामेंट भारतीय टीम के लिए बेहद अहम है और वह इसको जीतकर पहली बार ये प्रतिष्ठित ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेगी।

Team India in Women’s T20 World Cup: ऐसा रहा है भारतीय टीम का प्रदर्शन

महिला टी20 विश्वकप की शुरुआत 2009 में हुई थी और 2023 में इसका आंठवा भाग खेला जाएगा। भारतीय टीम ने इससे पहले हुए सभी टूर्नामेंट में भाग लिया है हालांकि टीम के पास अभी भी ट्रॉफी मौजूद नहीं है। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में दो बार सेमीफाइनल में पहुंची है वहीं टीम को एक बार फाइनल खेलने का भी मौका मिला है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गदर मचाने के लिए विराट कोहली तैयार, जिम में जमकर बहाया पसीना, देखें वीडियो

ऐसा रहा हर टूर्नामेंट में टीम इंडिया का प्रदर्शन

2009- सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारे

---विज्ञापन---

2010- सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारे

2012- ग्रुप दौर में बाहर

2014- ग्रुप दौर से बाहर

2016- ग्रुप दौर से बाहर

2018- सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हारे

2020- फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारे

ICC Women’s T20 World Cup 2023: इस दिन होंगे भारतीय टीम के मैच

भारतीय टीम अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 12 फरवरी 2023 को खेलेगी। उसके बाद 15 फरवरी को इसी मैदान पर वेस्टइंडीज से मुकाबला होगा। 18 और 20 फरवरी को पोर्ट एलिजाबेथ में क्रमश: इंग्लैंड और आयरलैंड से मैच होगा। भारतीय टीम के ये सारे ही मैच समयानुसार शाम को 6:30 बजे और रात को 10:30 बजे से खेले जाएंगे।

और पढ़िए – भारत को पहला टी20 World Cup जिताने वाले इस खिलाड़ी ने लिया संन्यास, Final में किया था कमाल

Women’s T20 World Cup 2023 Team India: महिला विश्वकप के लिए ये है टीम इंडिया

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

 

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Feb 03, 2023 11:23 AM
संबंधित खबरें