ICC Rankings: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इंग्लैंड के साथ खेली जा रही 5 मैचों की सीरीज के दो मैचों से बाहर थे। इसके बावजूद विराट कोहली टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में भारत के नंबर एक बल्लेबाज हैं। आईसीसी ने आज अपनी ताजा रैंकिंग जारी की है। जिसमें विराट कोहली को भले ही एक पायदान का नुकसान हुआ हो लेकिन आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में विराट बाकी भारतीय बल्लेबाजों से आगे हैं। विराट कोहली व्यक्तिगत कारणों के चलते सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों से बाहर थे। अब तीसरे मैच के लिए विराट कोहली का इंतजार टीम इंडिया से लेकर फैंस तक को भी हो रहा है। हालांकि अभी विराट कोहली की वापसी को लेकर बीसीसीआई की तरफ से कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है। विराट की वापसी को लेकर टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड ने बताया था कि सेलेक्टर्स विराट कोहली से संपर्क करके इस बात की पुष्टि करेंगे कि आगे के मैचों के लिए क्या विराट कोहली टीम के साथ जुड़ पाएंगे?
Virat Kohli & Jasprit Bumrah are the only Asian players to become number 1 in all formats. 🇮🇳
---विज्ञापन---– Two GOAT's. 🐐 pic.twitter.com/8PvvP3fd8u
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 7, 2024
---विज्ञापन---
आईसीसी टेस्ट बल्लेबाज रैंकिंग में विराट कोहली का स्थान
बुधवार 7 फरवरी को आईसीसी ने ताजा रैंकिंग जारी की। जिसमें विराट कोहली 760 प्वाइंट्स के साथ सातवें स्थान पर बने हुए हैं। हालांकि इससे पहले विराट कोहली छठे स्थान पर थे। लेकिन भारतीय बल्लेबाजों में विराट कोहली ही आईसीसी टेस्ट बल्लेबाज रैंकिंग में सबसे आगे हैं। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अब 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पतं पिछले एक साल से भी ज्यादा के समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। बावजूद इसके पंत आईसीसी टेस्ट बल्लेबाज रैंकिंग में 12वें स्थान पर बने हुए हैं।
क्या राजकोट टेस्ट में होगी विराट की वापसी?
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दो मैच खेले जा चुके हैं। पहले मैच में इंग्लैंड ने भारत को हराया था तो दूसरे मैच में भारत ने मेहमान टीम को हराकर बदला लिया। अब दोनों टीम सीरीज में 1-1 की बराबरी पर है। सीरीज का तीसरा मैच राजकोट में 15 फरवरी से खेला जाएगा। जिसमें विराट कोहली की वापसी की उम्मीद है। रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा तीसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली की वापसी को लेकर लगातार सेलेक्टर्स पर दबाव बना रहे हैं।
विराट कोहली को लेकर एबी डिविलियर्स ने दिया था बड़ा हिंट
अभी तक कोई नहीं जानता है कि विराट कोहली आखिर टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों से क्यों बाहर थे। वहीं दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान और विराट कोहली के सबसे अच्छे दोस्त एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर विराट कोहली को लेकर फैंस को बड़ा हिंट दिया था कि आखिर क्यों विराट कोहली टेस्ट सीरीज के दो टेस्ट मैचों से बाहर हैं। एबी डिविलियर्स ने कहा था कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अपने दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। जिसके चलते विराट ने दो टेस्ट मैचों से बाहर रहने का फैसला किया था।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह के सामने हमेशा फेल हो जाते है बेन स्टोक्स, क्या है वजह?
ये भी पढ़ें:- ICC Ranking Record : टेस्ट में जसप्रीत बुमराह बने नंबर वन गेंदबाज, बना दिया यह खास रिकॉर्ड