---विज्ञापन---

ICC Ranking: मोहम्मद सिराज को रैंकिंग में बड़ा फायदा, जसप्रीत बुमराह को छोड़ा पीछे

ICC Ranking: पहले वनडे में श्रीलंका के खिलाफ धाकड़ बॉलिंग करने वाले टीम इंडिया के फॉस्ट बॉलर मोहम्मद सिराज को आईसीसी वनडे रैंकिंग (ICC ODI Ranking) में बड़ा फायदा मिला है। सिराज को पहले वनडे में अच्छी बॉलिंग का बम्पर फायदा मिला है। सिराज ने बुमराह को छोड़ा पीछे पहले वनडे में श्रीलंका के खिलाफ […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Jan 12, 2023 11:28
Share :
icc rankings updates mohammed siraj in big advantage
icc rankings updates mohammed siraj in big advantage

ICC Ranking: पहले वनडे में श्रीलंका के खिलाफ धाकड़ बॉलिंग करने वाले टीम इंडिया के फॉस्ट बॉलर मोहम्मद सिराज को आईसीसी वनडे रैंकिंग (ICC ODI Ranking) में बड़ा फायदा मिला है। सिराज को पहले वनडे में अच्छी बॉलिंग का बम्पर फायदा मिला है।

सिराज ने बुमराह को छोड़ा पीछे

पहले वनडे में श्रीलंका के खिलाफ दो विकेट लेने वाले मोहम्मद सिराज को आईसीसीसी वनडे रैंकिंग में 4 स्थान का फायदा हुआ है। सिराज चार पायदान की छलांग लगाकर अब बॉलरों की लिस्ट में 18वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि भारतीय बॉलरों में सिराज अब आईसीसीसी बॉलिंग रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं, सिराज ने जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ दिया है। सिराज भारतीय गेंदबाजों में सबसे ऊपर हैं। जबकि जसप्रीत बुमराह एक पायदान फिसलकर 19वें स्थान पर आ गए हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – PAK vs NZ: तूफानी थ्रो से घायल हुए अंपायर अलीम डार, फिर गुस्से में कर दी ये हरकत, देखें

सिराज 18वें स्थान पर

मोहम्मद सिराज पहले 22वें स्थान पर थे, जबकि अब वह चार पायदान के फायदे के साथ 18वें स्थान पर आ गए हैं। मोहम्मद सिराज के मौजूदा वक्त में 605 अंक है, जबकि जसप्रीत बुमराह के 598 अंक हैं। सिराज ने पहले वनडे में 7 ओवर की बॉलिंग में दो विकेट निकाले थे, वह पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।

---विज्ञापन---

वहीं वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में ट्रेंट बोल्ट 744 के साथ सबसे पहले स्थान पर बने हुए हैं, इसके अलावा भी ताजा ICC Ranking में अन्य भारतीय खिलाड़ियों को भी बड़ा फायदा हुआ है। बता दें कि टीम इंडिया ने पहले वनडे में श्रीलंका को 67 रनों से हराया था।

और पढ़िए – ICC Ranking: सूर्यकुमार यादव का जारी है जलवा, टी-20 में नंबर वन बल्लेबाज का नया मुकाम

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Arpit Pandey

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jan 11, 2023 05:04 PM
संबंधित खबरें