ODI World Cup 2023 IND vs AUS Final: विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है इस मैच में टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने संघर्ष करता दिखा। भारत के तीन विकेट जल्दी ही गिर गए थे जिसके बाद फैंस को विराट कोहली से उम्मीद थी कि आज एक बार फिर से विराट लंबी पारी खेलेंगे।
विराट काफी शानदार तरीके से पारी को आगे बढ़ा रहे थे तभी पैट कमिंस ने उनको आउट करके भारतीय टीम को चौथा सबसे बड़ा झटका दिया। विराट के आउट होते ही पूरे नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सन्नाटा सा छा गया था।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: मैदान में घुसे शख्स के खिलाफ पुलिस का एक्शन, फिलिस्तीन का झंडा लेकर पहुंचा था विराट के करीब
विराट के आउट होने पर अनुष्का का रिएक्शन वायरल
बता दें, मैच में विराट कोहली 63 गेंदों पर 54 रन बनाकर आउट हुए। विराट के आउट होने के बाद पत्नी अनुष्का शर्मा बेहद निराश दिखी और पूरे स्टेडियम एक दम से सन्नाटा सा छा गया। विराट के आउट होने के बाद अनुष्का शर्मा का रिएक्शन अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें, करोड़ों फैंस को विराट कोहली से काफी ज्यादा उम्मीद थी और विराट काफी हद तक उन उम्मीदों पर खरे भी उतरे।
The Silence From The Total Stadium After The Fall Of Big wicket Virat 😢😒#INDvsAUSfinal pic.twitter.com/fJLT5x6IGC
— VINEETH𓃵🦖 (@sololoveee) November 19, 2023
मैच में लड़खड़ाई भारत की पारी
मैच में भारतीय पारी शुरुआत से लड़खड़ाती हुई दिखाई दी। टॉप ऑर्डर में शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर काफी जल्दी आउट हुए। इन दोनों बल्लेबाजों ने महज 4-4 रन बनाए। इसके अलावा रोहित शर्मा ने 31 गेंदों पर 47 रनों की पारी खेली।
इसके अलावा विराट कोहली ने काफी हद तक भारतीय पारी को संभाला लेकिन पैट कमिंस की गेंद पर विराट भी आउट हो गए। विराट ने 54 रनों की पारी खेली। इसके क्रीज पर आए रवींद्र जडेजा भी काफी दबाव में दिखे और 22 गेंदों पर 9 रन बनाकर आउट हो गए।