ODI World Cup 2023 IND vs AUS Final: विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है इस मैच में भारतीय पारी की शुरुआत कुछ खास नहीं रही लेकिन फिर भी रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने वनडे इंटरनेशनल में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है। जिसके साथ अब ये जोड़ी सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर के खास क्लब में शामिल हो गई है।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: भारत की जीत पक्की! वर्ल्ड कप फाइनल में टॉस से रहा स्पेशल कनेक्शन, 1983 और 2011 की आई याद
रोहित-गिल की जोड़ी के नाम खास रिकॉर्ड
बता दें, वनडे इंटरनेशनल में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रनों की पार्टनरशिप करने वाली रोहित और गिल की जोड़ी विश्व की दूसरी जोड़ी बन गई है। इस साल रोहित और गिल की जोड़ी के नाम वनडे इंटरनेशनल में 1523 रन हो गए है। इससे लिस्ट में पहले नंबर प सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर की सलामी जोड़ी का है जिन्होंने साल 1998 में 1635 रन बनाए थे। अब इस लिस्ट में रोहित और गिल की जोड़ी दूसरे नंबर पर पहुंच गई है।
Quick off the blocks! ⚡️ ⚡️#TeamIndia zoom past FIFTY-run mark in 7 overs 👏 👏
---विज्ञापन---Follow the match ▶️ https://t.co/uVJ2k8mWSt#CWC23 | #MenInBlue | #INDvAUS | #Final pic.twitter.com/AwDVdG4BCW
— BCCI (@BCCI) November 19, 2023
एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रनों की पार्टनरशिप करने वाली जोड़ी
1. सचिन तेंदुलकर-सौरव गांगुली (1635 रन, साल 1998)
2. रोहित शर्मा-शुभमन गिल (1523 रन, साल 2023)
3. एडम गिलक्रिस्ट-मिचेल वाघ (1518 रन, साल 1999)
4. सचिन तेंदुलकर-सौरव गांगुली (1483 रन, साल 2000)
मैच में जल्दी टूटी रोहित-गिल की जोड़ी
फाइनल मैच में भारतीय टीम की जोड़ी जल्दी ही टूट गई और शुभमन गिल महज 4 रन बनाकर स्टार्क की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर से ताबड़तोड़ पारी खेलकर आउट हुए। रोहित के बल्ले से फाइनल मैच में 47 रन निकले। जिसके बाद टीम इंडिया को तीसरा झटका भी मैच में जल्दी लग गया और श्रेयस अय्यर भी महज 4 रन बनाकर आउट हुए।