ODI World Cup 2023 IND vs AUS Final: विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है वहीं मैच में अब भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। हर मैच की तरह इस मैच में भारतीय टीम के खिलाड़ियों की ‘लेडी लव’ उनको सपोर्ट करने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद है।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: विराट कोहली को फाइनल से पहले मिला स्पेशल गिफ्ट, सचिन तेंदुलकर ने किंग को दिया आशीर्वाद
स्टेडियम में पहुंची अनुष्का, अथिया
बता दें, इस मैच में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। टीम को सपोर्ट करने के लिए इंडियन खिलाड़ियों की पत्नियां मैदान में पहुंच चुकी है। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा, रोहित शर्मा की पत्नी रितिका, केएल राहुल की पत्नी अथिया शेट्टी और रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा को स्टेडियम में आते हुए देखा जा सकता है।
Anushka, Athiya, Ritika, Rivaba and Prithi have arrived at the Narendra Modi Stadium. pic.twitter.com/0i9olTua45
---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 19, 2023
रोहित-विराट पर होगी सभी नजरें
बता दें, फाइनल मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने लीग मैचों की तरह अपनी पारी की शुरुआत की। एक बार फिर रोहित का वहीं बेबाक अंदाज देखने को मिला है। हालांकि भारतीय टीम को शुभमन गिल के रूप में पहला झटका थोड़ा जल्दी ही लग गया। गिल 4 रन बनाकर स्टार्क की गेंद पर आउट हुए। लेकिन रोहित और विराट ने शानदार शॉट्स खेलने जारी रखे और टीम पर दबाव नहीं आने दिया।