---विज्ञापन---

क्रिकेट

World Cup 2023 के लिए कमेंटेटरों की लिस्ट जारी, शेन वॉटसन भी अपनी आवाज से टूर्नामेंट में लगाएंगे चार-चांद

ICC ODI World Cup 2023: भारत में ICC पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 का आगाज होने में बस कुछ दिन बाकी है। वर्ल्ड कप में भाग लेने वाली टीमों ने अपने खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। सभी फैन्स भी अपने चहते प्लेयर को मैदान पर देखने के लिए बेताब हैं। वहीं, कुछ कमेंटेटर […]

Author Edited By : Sumit Kumar
Updated: Apr 22, 2024 19:08
ICC ODI World Cup 2023

ICC ODI World Cup 2023: भारत में ICC पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 का आगाज होने में बस कुछ दिन बाकी है। वर्ल्ड कप में भाग लेने वाली टीमों ने अपने खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। सभी फैन्स भी अपने चहते प्लेयर को मैदान पर देखने के लिए बेताब हैं। वहीं, कुछ कमेंटेटर की आवाजें आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के ICC.tv के कवरेज की शोभा बढ़ाएंगी।

वर्ल्ड कप 2023 में ये खिलाड़ी अपनी आवाजों से फैन्स को करेंगे फिदा

इवेंट के ICC.tv के कवरेज में एक प्री-मैच शो, एक पारी अंतराल कार्यक्रम और एक पोस्ट-मैच रैप-अप शामिल होगा। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन कवरेज में शामिल होंगे। शेन वॉटसन, लिसा स्थालेकर, रमिज राजा, रवि शास्त्री, आरोन फिंच, सुनील गावस्कर और मैथ्यू हेडन जैसे खिलाड़ियों का उनका समर्थन मिलेगा।

---विज्ञापन---

कमेंट्री बॉक्स में नासिर हुसैन, इयान स्मिथ और इयान बिशप की वापसी होगी, जिन्होंने इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 2019 विश्व कप फाइनल को यादगार बनाया था।

वकार यूनिस, शॉन पोलक, अंजुम चोपड़ा और माइकल एथरटन सहित अधिक अंतरराष्ट्रीय आइकन और पूर्व कप्तान भी कमेंट्री बॉक्स से एक्शन को लाइव बुलाएंगे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ेंः किरण बालियान ने गोला फेंक में जीता Bronze Medal

इस मौज-मस्ती में साइमन डूल, म्पुमेलेलो मबांगवा, संजय मांजरेकर, केटी मार्टिन, दिनेश कार्तिक, डर्क नैनेस, सैमुअल बद्री, अतहर अली खान और रसेल अर्नोल्ड जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल होंगे।

पैनल में दुनिया के कुछ प्रमुख खिलाड़ियों का भी जमावड़ा होगा। इनमें हर्षा भोगले, कास नायडू, मार्क निकोलस, नताली जर्मनोस, मार्क हॉवर्ड और इयान वार्ड के नाम शामिल है।

5 अक्टूबर से टूर्नामेंट की शुरुआत

विश्व कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के मैच के साथ होगा। टूर्नामेंट का समापन इसी मैदान पर फाइनल मैच के साथ 19 नवंबर को होगा।

(Valium Online)

First published on: Sep 29, 2023 11:37 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.