ICC Player of The Year: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। कमिंस के लिए साल 2023 सबसे खास रहा है। खिलाड़ी ने अपनी टीम को लीड करते हुए ऑस्ट्रेलिया को कई आईसीसी ट्रॉफी दिलाई है। पैट ने पहले तो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत को हराया और आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम कर लिया। इसके बाद पैट की ही कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी वनडे विश्व कप के फाइनल में भारत को हराया था। ऐसे में साल 2023 में कमिंस ने अपनी टीम को 2-2 आईसीसी ट्रॉफी दिलाई है। इस कारण से खिलाड़ी को आईसीसी ने बड़ा तोहफा दिया है।
A terrific year that ended with winning the ICC Men’s @cricketworldcup 2023 🏆
---विज्ञापन---The Australia bowler and captain has claimed the Sir Garfield Sobers Trophy for ICC Men’s Cricketer of the Year 🙌https://t.co/cv5T71ji25
— ICC (@ICC) January 25, 2024
---विज्ञापन---
गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में भी कमाल
आईसीसी ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी के खिताब से नवाजा है। पैट कमिंस ने ना सिर्फ बतौर कप्तान टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है, बल्कि गेंदबाज के तौर पर भी अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों पर हावी हुए थे। इसके अलावा कमिंस ने बल्लेबाजी में भी कमाल का प्रदर्शन किया था। विश्व कप में अफगानिस्तान के खिलाफ जब ऑस्ट्रेलिया की जीत मुश्किल लग रही थी, इस दौरान कमिंस ने बल्लेबाजी में मैक्सवेल का आखिरी तक साथ दिया और ऑस्ट्रेलिया को अहम मुकाबले में जीत दिलाया था।
पैट कमिंस ने साल 2023 में कुल 24 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 422 रन निकले थे। इसके अलावा उन्होंने 59 विकेट भी चटकाए थे। कप्तानी में भी टीम को 2-2 आईसीसी ट्रॉफी दिलाई और द एसेस में भी टीम को जीत दिलाई। इस कारण से पैट कमिंस को आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर के खिताब से नवाजा गया है।