---विज्ञापन---

‘कौन सा नशा पी कर बात कर रहा है?’ इंजमाम ने कहा इस्लाम से प्रभावित हो गए थे हरभजन, टर्बनेटर हुआ आग बबूला

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक का कहना है कि एक बार हरभजन सिंह इस्लाम से प्रभावित हो गए थे। इसपर हरभजन ने अब अपना विचार रखा है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Nov 15, 2023 11:00
Share :
Harbhajan Singh Inzamam ul Haq Islam India vs Pakistan
Image Credit: Social Media

नई दिल्ली. भारतीय पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह के बारे में कौन नहीं जानता है। अपने जमाने में उन्होंने टीम इंडिया को कई मुकाबले अकेले अपने दम पर जिताए थे। 43 वर्षीय पूर्व स्पिनर को लेकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने बड़ा बयान दिया है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में इंजमाम कहते हुए नजर आ रहे हैं कि, ‘हमारे पास एक छोटा सा कमरा था, जहां हम प्रार्थना करते थे। मौलाना तारिक जमील शाम के वक्त हमसे मिलने आते थे और नमाज पढ़ाते थे। कुछ दिनों बाद इरफान पठान, मोहम्मद कैफ और जहीर खान भी हमारे साथ जुड़ गए। चार अन्य खिलाड़ी भी हमारे साथ बैठे और हमें देखते रहे।’

इंजमाम ने आगे कहा, ‘हरभजन सिंह जो इस बात से अनजान थे कि तारिक जमील एक मौलाना हैं, उन्होंने कहा मैं इस शख्स से काफी प्रभावित हूं। मैं उसकी बातों को मानना चाहता हूं। तो मैंने कहा मान ले यार इसमें क्या मुश्किल है। तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा मैं तुम्हें देखकर बस रूक जाता हूं। मैंने कहा मुझे देखकर क्यों रुक जाते हो। उसने कहा तुम्हारी जिंदगी उस तरह की नहीं है।’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- IND Vs NZ: सेमी फाइनल में भारत को भारतीय से है खतरा, गेंदबाजों को मानता है दुश्मन, वर्ल्ड कप का प्रदर्शन देख हो जाएंगे हैरान 

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान के इस बयान पर अब हरभजन सिंह का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘यह कौन सा नशा पी कर बात कर रहा है? मैं एक गौरवान्वित भारतीय और गौरवान्वित सिख हूं… ये बकवास लोग कुछ भी बकते हैं।’

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Nov 15, 2023 09:10 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें