---विज्ञापन---

World Cup 2023: गौतम गंभीर ने फिर की बाबर आजम की तारीफ, बोले- इस विश्व कप 3-4 शतक जड़ेंगे

ODI World Cup 2023: भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर गौतम गंभीर ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि बाबर के पास बैटिंग का बेस्ट क्लास है। वह काफी शानदार तरीके से हर एक गेंद को खेल सकते हैं। वह जिस अंदाज में खेलते हैं और हाल में जिस […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 2, 2023 19:12
Share :
ODI World Cup 2023
गौतम गंभीर और बाबर आजम।

ODI World Cup 2023: भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर गौतम गंभीर ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि बाबर के पास बैटिंग का बेस्ट क्लास है। वह काफी शानदार तरीके से हर एक गेंद को खेल सकते हैं। वह जिस अंदाज में खेलते हैं और हाल में जिस तरह का प्रदर्शन कर रहे हैं, इससे अनुमान है कि बाबर इस विश्व कप सीजन 3-4 शतकीय पारी खेल सकते हैं।

जोस बटलर रहेगा टॉप स्कोरर- गंभीर

गंभीर ने बाबर की तारीफ करते हुए कहा कि वह इस विश्व कप कहर बरपा सकते हैं। उनमें काफी अलग तरीके का क्लास है, ऐसे में वह पाकिस्तान को वर्ल्ड कप की राह तक भी पहुंचा सकता है। हालांकि गंभीर ने आगे यह भी कहा कि इस सीजन टॉप स्कोरर इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर हो सकते हैं। वह भी काफी शानदार प्रदर्शन से गुजर रहे हैं। यह पहली बाबर नहीं है, जब गंभीर ने बाबर आजम की इतनी तारीफ की हो। वह कई बार पाकिस्तान के कप्तान बाबर की तारीफ करते रहते हैं और उन्हें दुनिया का नंबर वन बल्लेबाज बताते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- World Cup 2023:  वीरेंद्र सहवाग ने कोहली के लिए मांगा सम्मान, कहा- विराट ने अपने कंधों पर ली जिम्मेदारी

गंभीर पहले भी कर चुके हैं बाबर की तारीफ

हाल ही में गंभीर ने एक इंटरव्यू में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा से भी बेहतर बाबर आजम को बताया था। उन्होंने कहा था कि कोहली और रोहित तो इस विश्व कप बेहतर प्रदर्शन करेंगे ही, लेकिन बाबर आजम की बात ही अगल है। उनके जैसा बल्लेबाज अभी पूरी दुनिया में कोई नहीं है। उनके अंदर क्रिकेट की जो प्रतिभा है, वह किसी के पास नहीं है। इसलिए इस वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में बाबर आजम विरोधी टीमों पर कहर ढा सकते हैं।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 02, 2023 07:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें