Faf du Plessis: टी20 विश्व कप 2024 को लेकर अब सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में लग चुकी है। 4 जून 2024 से इस मेगा टूर्नामेंट का आयोजन होगा। इस बार टी20 विश्व कप 2024 में साउथ अफ्रीका टीम के पूर्व कप्तान फाफ डू प्लेसिस भी खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।
हालांकि इंटरनेशनल क्रिकेट से फाफ डू प्लेसिस पहले ही संन्यास ले चुके हैं। लेकिन अब खबर सामने आ रही है कि वो इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड और फाफ डू प्लेसिस के बीच इसको लेकर बातचीत हो रही है।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: ऑक्शन में होने जा रहा है बड़ा बदलाव; कौन हैं मल्लिका सागर? जो रच सकती हैं आईपीएल में इतिहास
साल 2020 में खेला था आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच
39 वर्षीय फाफ डू प्लेसिस ने साल 2020 में अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था। लेकिन दूसरी तरफ फाफ दुनियाभर में होने वाली अलग-अलग देशों की क्रिकेट लीग में हिस्सा लेते रहे हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में डू प्लेसिस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते है और कप्तानी भी करते हैं। इन सभी क्रिकेट लीग में फाफ डू प्लेसिस काफी कामयाब रहे हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर होने के बावजूद भी लगातार फाफ ने शानदार प्रदर्शन किया है।
"Faf Duplesis has taken Chennai super kings into the final "
The greatest comeback ever by CSK 🔥 pic.twitter.com/uyRV33y62C— Shabarish (@architect_54) June 13, 2023
साउथ अफ्रीका टीम के कोच रॉब वाल्टर ने हाल ही में फाफ डू प्लेसिस की वापसी के संकेत दिए थे। भारत के खिलाफ टीम की घोषणा के वक्त कोच रॉब ने कहा था कि डु प्लेसिस के पास टी20 विश्व कप 2024 को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय टीम में वापसी का मौका है। वहीं दूसरी तरफ फाफ डू प्लेसिस ने अबू धाबी टी10 लीग के दौरान कहा था कि, वे पिछले कुछ समय से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की तैयारी कर रहे हैं। इसको लेकर वे लगातार साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड से बातचीत भी कर रहे हैं।
बता दें, फाफ डू प्लेसिस अपनी फिटनेस का काफी ध्यान रखते हैं जो उनकी बल्लेबाजी से लेकर फिल्डिंग तक में देखने को मिलता है। इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर रहने के बाद भी फाफ लगातार टी20 क्रिकेट लीग में हिस्सा लेते रहते हैं। अब उम्मीद लगाई जा रही है कि फाफ डू प्लेसिस एक बार फिर से साउथ अफ्रीका टीम की जर्सी पहनकर मैदान पर दिख सकते हैं।