ODI World Cup 2023. वर्ल्ड कप 2023 का 40वां मुकाबला इंग्लैंड और नीदरलैंड क्रिकेट टीम के बीच पुणे में खेला जा रहा है। महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लिश टीम निर्धारित ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 339 रन बनाने में कामयाब हुई है। टीम के लिए चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए बेन स्टोक्स जबर्दस्त लय में नजर आए। उन्होंने 84 गेंदों का सामना करते हुए 128.57 की स्ट्राइक रेट से 108 रन की शतकीय पारी खेली। इस बीच उनके बल्ले से छह चौके एवं छह बेहतरीन छक्के निकले। स्टोक्स के वनडे करियर का यह पांचवां शतक है।
मलान भी चमके:
बेन स्टोक्स के अलावा पारी का आगाज करते हुए डेविड मलान भी नीदरलैंड के खिलाफ अच्छे टच में नजर आए, लेकिन वह अपने सातवें शतक से महज 13 रन से चूक गए। उन्होंने अपनी टीम के लिए इस मुकाबले में 74 गेंदों का सामना करते हुए 117.56 की स्ट्राइक रेट से 87 रन की उम्दा अर्धशतकीय पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके एवं दो बेहतरीन छक्के निकले।
A commanding maiden @cricketworldcup ton from Ben Stokes in Pune 👊@mastercardindia Milestones 🏏#CWC23 | #ENGvNED pic.twitter.com/V8SUH8t758
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) November 8, 2023
यह भी पढ़ें- World Cup 2023: हो गई भविष्यवाणी, सौरव गांगुली ने बताया- सेमी फाइनल में भारत की किससे होगी भिड़ंत
मलान और स्टोक्स के अलावा टीम के तीसरे सर्वोच्च स्कोरर निचले क्रम के बल्लेबाज क्रिस वोक्स रहे। उन्होंने आठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 45 गेंदों का सामना किया। इस बीच वह पांच चौके एवं एक छक्का की मदद से 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेलने में कामयाब रहे।
बेयरस्टो, ब्रूक, बटलर और अली हुए फ्लॉप:
जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, जोस बटलर और मोईन अली का फ्लॉप प्रदर्शन जारी है। नीदरलैंड के खिलाफ पारी का आगाज करते हुए जहां बेयरस्टो 17 गेंद में 15 रन बनाकर आउट हुए। वहीं हैरी ब्रूक 16 गेंद में 11, जोस बटलर 11 गेंद में पांच और मोईन अली 15 गेंद में केवल चार रन बना सके।
बास डी लीडे ने चटकाए तीन विकेट:
इंग्लैंड के खिलाफ नीदरलैंड के लिए सबसे सफल गेंदबाज बास डी लीडे रहे। उन्होंने अपनी टीम के लिए 10 ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 74 रन खर्च कर सर्वाधिक टी सफलता प्राप्त की। उनके अलावा आर्यन दत्त और लोगन वैन बीक ने क्रमशः दो-दो और पॉल वैन मीकेरेन ने एक विकेट चटकाए।