ODI World Cup 2023. वर्ल्ड कप 2023 का रोमांच अपने चरम पर है। टूर्नामेंट के 39 मैच बीत जाने के बाद कौन सी तीन टीमें सेमी फाइनल खेलेंगी, उसका भी नाम सामने आ गया है। चौथी टीम के रूप में न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीम रेस में बनी हुई है। इस बीच भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने बड़ा बयान दिया है।
51 वर्षीय भारतीय क्रिकेटर ने स्पोर्ट्स तक पर हुई बातचीत के दौरान कहा कि, ‘मुझे आशा है कि पाकिस्तान वर्ल्ड कप 2023 के सेमी फाइनल मुकाबले में जगह बना लगी। क्योंकि भारत-पाक का मैच वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा मैच होगा।’
यह भी पढ़ें- World Cup 2023: अफगानिस्तान को मिलेगा सेमीफाइनल का टिकट? बना ये समीकरण, तो पाकिस्तान की हो जाएगी छुट्टी
पूर्व कप्तान ने टीम के मौजूदा स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की भी जमकर सराहना की है। उनका कहना है, ‘बेशक, कोहली महान खिलाड़ियों में से एक हैं। इडेन गार्डेंस में उनके बल्ले से 49वां शतक देखकर काफी अच्छा लगा। खासकर तब जब वह पिछले कुछ मुकाबलों में इस उपलब्धि को पाने से चूक जा रहे थे।’
सेमी फाइनल में कैसे पहुंच सकती है पाकिस्तान:
अब बात करें सेमी फाइनल का टिकट ग्रीन टीम को कैसे प्राप्त हो सकता है तो पहला कंडीशन यह है कि न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की टीम अपने अगले मुकाबले में हार जाए। वहीं पाकिस्तान अपने अगले मुकाबले में जीत जाए। तब वह आसानी से 10 अंकों के साथ सेमी फाइनल में प्रवेश कर जाएगी।
दूसरा कंडीशन यह है कि न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की टीम अपने अगले मुकाबले में जीतती है तो ग्रीन टीम को इंग्लैंड के खिलाफ बड़ी जीत हासिल करनी होगी। यह जीत इतनी बड़ी होनी चाहिए कि वह न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की टीम को अंकतालिका में पीछे छोड़ दे. तब वह सेमी फाइनल में प्रवेश कर जाएगी।