---विज्ञापन---

ENG W vs AUS: ‘कैच हो तो ऐसा’ महिला क्रिकेटर की फुर्ती देख देख चौंक जाएंगे आप

ENG W vs AUS: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड महिला टीम के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हो गया है। पहला मुकाबला इंग्लैंड के ब्रिस्टल में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी है। इस मुकाबले में इंग्लैंड की स्टार प्लेयर सोफी एक्लेस्टोन ने एक कमाल की कैच लपककर […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Aug 4, 2023 14:45
Share :
Sophie Ecclestone Take Amazing Catch

ENG W vs AUS: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड महिला टीम के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हो गया है। पहला मुकाबला इंग्लैंड के ब्रिस्टल में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी है। इस मुकाबले में इंग्लैंड की स्टार प्लेयर सोफी एक्लेस्टोन ने एक कमाल की कैच लपककर सभी को हैरान कर दिया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।

सोफी एक्लेस्टोन ने लपका शानदार कैच

दरअसल, मुकाबले में जब ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग चल रही थी तब 13वें ओवर में सोफी एक्लेस्टोन ने शानदार कैच पकड़ा। यह ओवर नेट साइवर-ब्रंट लेकर आई थीं और क्रीज लीचफील्ड के पास थी। इस ओवर में नेट स्काइवर ब्रंट की पहले ही गेंद पर उन्होंने गेंद को सीधे मिड ऑन की तरफ मारा, जहां पर इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन ने शानदार कैच पकड़ लिया।

---विज्ञापन---

हवा में उछलकर पकड़ा कैच

जैसे बॉल को उन्होंने अपनी तरफ आता देखा तो हवा में उछलकर बाएं हाथ से बॉल को लपक लिया। इसके बाद वह जमीन पर गिरीं। यह कैच किसी भी एंगल से आसान नहीं था। कई मौकों पर इस तरह के कैच लेते वक्त बड़े-बड़े मेंस क्रिकेटर भी फेल नजर आए हैं। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

मैच का हाल, इंग्लैंड को बनाने होंगे 264 रन

अगर मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 263 रन बनाए हैं। टीम के लिए बेथ मूनी ने 99 गेंद पर 81 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली। उनके अलावा एलिसे पैरी ने 51 गेंद पर 41 रनों का योगदान दिया। वहीं इंग्लैंड के लिए नैट सीवर ब्रंट और लौरेन वेल ने 2-2 विकेट निकाले। अब इंग्लैंड को जीत के लिए 264 बनाने होंगे।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

इंग्लैंड- सोफिया डंकले, टैमी ब्यूमोंट, हीथर नाइट (कप्तान), नेट साइवर-ब्रंट, एलिस कैप्सी, डेनिएल व्याट, एमी जोन्स (विकेटकीपर), सोफी एक्लेस्टोन, सारा ग्लेन, केट क्रॉस, लॉरेन बेल

ऑस्ट्रेलिया- एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), फोबे लिचफील्ड, एलिसे पेरी, बेथ मूनी, ताहलिया मैकग्राथ, एशले गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, जेस जोनासेन, जॉर्जिया वेयरहैम, मेगन शुट्ट, डार्सी ब्राउन

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Jul 12, 2023 09:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें