---विज्ञापन---

ENG vs PAK: इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच खेली जाएगी 4 मैचों की T-20 सीरीज, यहां देखें पूरा शेड्यूल

नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम अगले साल मई में 4 मैचों की टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगी। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने T-20 सीरीज का आधिकारिक शेड्यूल जारी कर दिया है। यूके पहुंचने से पहले पाकिस्तान नीदरलैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों की श्रृंखला और आयरलैंड के खिलाफ दो टी20 […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Jul 4, 2023 16:43
Share :
ENG vs PAK
ENG vs PAK

नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम अगले साल मई में 4 मैचों की टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगी। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने T-20 सीरीज का आधिकारिक शेड्यूल जारी कर दिया है। यूके पहुंचने से पहले पाकिस्तान नीदरलैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों की श्रृंखला और आयरलैंड के खिलाफ दो टी20 मैचों की सीरीज खेलेगा, जिसका डीटेल बाद में शेयर की जाएंगी।

पिछले साल हुआ था आमना-सामना

आखिरी बार इन दोनों टीमों का द्विपक्षीय टी20 सीरीज में 2022 में आमना-सामना 2022 हुआ था, जब इंग्लैंड ने पाकिस्तानी धरती पर सात मैचों की सीरीज 4-3 से जीती थी। वहीं पाकिस्तान ने आखिरी बार 2021 में इंग्लैंड में T20I सीरीज खेली थी जब उन्हें तीन मैचों की सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था। इंग्लैंड ने पिछले नवंबर में मेलबर्न में आईसीसी टी20 विश्व कप खिताब जीतने के लिए पाकिस्तान को हराया था। ईसीबी ने पाकिस्तान और इंग्लैंड की पुरुष टीमों के साथ ही महिला टीम के बीच मैचों के कार्यक्रम की भी घोषणा की है।

---विज्ञापन---

जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट खेलेगी पाकिस्तान 

पाकिस्तान पुरुष क्रिकेट टीम इस महीने के अंत में श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारी कर रही है। श्रृंखला के लिए प्रशिक्षण शिविर मंगलवार सुबह कराची में शुरू हुआ। पाकिस्तानी टीम श्रृंखला के लिए अपनी तैयारियों को बेहतर बनाने में जुटी हुई है। पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट 16 जुलाई को गॉल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा और फिर दोनों टीमें 24 से 28 जुलाई तक दूसरे टेस्ट के लिए कोलंबो जाएंगी।

2024 में पाकिस्तान मेंस टीम का इंग्लैंड दौरा

पहला टी20 मैच – 22 मई – लीड्स

दूसरा टी20 मैच – 25 मई – बर्मिंघम

तीसरा टी20 मैच – 28 मई – कार्डिफ

चौथा टी20 मैच – 30 मई – द ओवल

2024 में पाकिस्तान महिलाओं के इंग्लैंड दौरे का कार्यक्रम

पहला टी20 मैच – 11 मई – बर्मिंघम

दूसरा टी20 मैच – 17 मई – नॉर्थम्प्टन

तीसरा टी20 मैच – 19 मई – लीड्स

पहला वनडे – 23 मई – डर्बी

दूसरा वनडे – 26 मई – टॉन्टन

तीसरा वनडे – 29 मई – चेम्सफोर्ड

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Jul 04, 2023 04:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें