---विज्ञापन---

क्रिकेट

ENG vs IRE: जेम्स एंडरसन और रॉबिंसन कब तक फिट होंगे? कोच मैक्कुलम ने दिया ये जवाब

ENG vs IRE: इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच 1 जून से एकमात्र टेस्ट खेला जाना है। इंग्लैंड के लॉर्ड्स में होने वाले इस टेस्ट में मुख्य तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और ऑली रॉबिंसन को जगह नहीं मिली है। दोनों खिलाड़ी चोट के चलते परेशान हैं। टीम के कोच ब्रैंडन मैक्कुलम ने इन दोनों ही खिलाड़ियों […]

Author Edited By : Bhoopendra Rai Updated: Jun 1, 2023 14:43
ENG vs IRE test
ENG vs IRE test

ENG vs IRE: इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच 1 जून से एकमात्र टेस्ट खेला जाना है। इंग्लैंड के लॉर्ड्स में होने वाले इस टेस्ट में मुख्य तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और ऑली रॉबिंसन को जगह नहीं मिली है। दोनों खिलाड़ी चोट के चलते परेशान हैं। टीम के कोच ब्रैंडन मैक्कुलम ने इन दोनों ही खिलाड़ियों की फिटनेस पर बड़ा अपडेट दिया है।

स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत में मैक्कुलम ने कहा कि 16 जून से शुरू होने वाली एशेज सीरीज तक यह दोनों ही खिलाड़ी फिट हो जाएंगे। हालांकि आयरलैंड के खिलाफ बेन स्टोक्स कप्तानी करते दिखेंगे। वह भी आईपीएल 2023 के दौरान चोटिल थे, ऐसे में देखना होगा कि उनकी चोट पूरी तरह ठीक हुई है या नहीं।

---विज्ञापन---

ब्रेंडन मैकलम ने एशेज सीरीज को लेकर क्या कहा?

इंग्लैंड टेस्ट टीम के कोच ब्रेंडन मैकलम ने 16 जून से शुरू होने वाले एशेज के बारे में बात करते हुए कहा कि ‘पहले एशेज टेस्ट के लिए, मुझे लगता है कि एंडरसन और रॉबिन्सन को फिट होना चाहिए। वे आयरलैंड के खिलाफ इस टेस्ट के लिए फिट नहीं होंगे। हमें अगले कुछ दिनों तक उनकी निगरानी करनी होगी, लेकिन हमारे स्क्वॉड में कुछ बेहतरीन विकल्प मौजूद हैं।’

स्टोक्स को लेकर क्या बोले मैक्कुलम

कप्तान बेन स्टोक्स को लेकर ब्रेंडन मैक्कुलम ने कहा कि स्टोक्स भी भी तेजी से ठीक हो रहा है। वह असल में फिट भी दिखते हैं और चेहरे पर एक मुस्कान रहती है। वह ग्रुप में वापस आकर काफी खुश हैं। हमारे लीडर के रूप में वह टीम में जिस तरह की उर्जा लाते हैं, वह वाकई में शानदार होता है।

---विज्ञापन---

गेंदबाजी भी करते दिखेंगे बेन स्टोक्स

ब्रेंडन मैक्कुलम ने स्टोक्स को लेकर कहा कि मुझे लगता है कि वह गर्मियों के पूरे सीजन के किसी न किसी स्टेज पर गेंदबाजी जरूर करेंगे। हां, इसमें कोई शक नहीं है कि वह एक वर्ल्ड क्लास ऑल-राउंडर हैं। अगर वह गेंदबाजी कर पाते हैं, तो कमाल की बात होगी और अगर नहीं कर पाते हैं तो हम कोई रास्ता ढूंढ लेंगे।’

ऑयरलैंड के खिलाफ इंग्लैंड की प्लेइंग 11

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), स्टुअर्ट ब्रॉड, मैथ्यू पॉट्स, जोश टंग, जैक लीच

First published on: Jun 01, 2023 02:43 PM

संबंधित खबरें