ENG vs AUS: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच मैनचेस्टर में चौथा टेस्ट खेला जा रहा है। पहले दिन का खेल होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 299 रनों के स्कोर पर 8 विकेट गंवा दिए हैं। क्रीज पर बढ़िया तरीके से बल्लेबाजी करने वाले मार्नस लाबुशेन को मोईन अली ने अपना शिकार बनाया। लाबुशेन अंदर आती गेंद पर चारों खाने चित हो गए और बॉल सीधा उनके पैड पर जा लगी।
मोईन अली की जिस गेंद पर लाबुशेन एलबीडब्ल्यू हुए, वह गिरकर अंदर आई। बल्लेबाज ने उसे डिफेंस करने की कोशिश की, जिसमें वह पूरी तरह फेल हो गया और गेंद सीधा उसके पैर पर जा लगी। अपील होते ही अंपायर पर कोई असर नहीं हुआ। इसके बाद कप्तान बेन स्टोक्स ने रिव्यू की मांग, जिसमें बल्लेबाज को आउट पाया गया। इस तरह लाबुशेन को पवेलियन वापस लौटना पड़ा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Mo gets Marnus 🙌
COME ON BOYS! 👊 #EnglandCricket | #Ashes pic.twitter.com/zoCEP58n8e
---विज्ञापन---— England Cricket (@englandcricket) July 19, 2023
मैच का हाल
अगर चौथे टेस्ट की बात करें तो इंगलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक कंगारू टीम ने 8 विकेट खोकर 299 रन बना लिए हैं। क्रीज पर मिचेल स्टार्क 23 जबकि कप्तान पैट कमिंस 1 रन बनाकर नाबाद हैं। पहली पारी में मार्नस लाबुशेन ने 51 जबकि मिचेल मार्श ने 51 रनों की पारी खेली। वहीं इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। उनके अलावा स्टुअर्ट ब्रॉड ने 2 शिकार किए।