---विज्ञापन---

AUS vs PAK: ‘दिल-दिल पाकिस्तान’ पर वर्ल्ड कप के बाद फिर चर्चा, माइकल वॉन ने लिए मजे

Australia vs Pakistan, 1st Test Match 2023-24: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने एक पोस्ट के माध्यम से बताया है कि पर्थ में टी के दौरान 'दिल-दिल पाकिस्तान' गाना बजा है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 15, 2023 15:04
Share :
Dil Dil Pakistan Michael Vaughan Australia vs Pakistan
पाकिस्तान क्रिकेट टीम। Social Media

Australia vs Pakistan, 1st Test Match 2023-24: वर्ल्ड कप 2023 का वो मुकाबला तो याद ही होगा जब भारतीय टीम ने पाकिस्तान को चारो खाने चित कर दिया था। ब्लू टीम के खिलाफ मिली सात विकेट की हार के बाद पाकिस्तानी कोच मिकी आर्थर का बयान बड़ा सुर्खियों में रहा था। उन्होंने मैच के बाद शिकायत करते हुए कहा था कि मुकाबले के दौरान उन्हें एक बार भी डीजे की धुन पर ‘दिल दिल पाकिस्तान’ सुनने को नहीं मिला। उसके बाद से लोगों ने उन्हें ट्रोल कर शुरू कर दिया है।

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन तो आर्थर के तो पीछे ही पड़ गए हैं। वे लगातार आर्थर के उस बयान का मजाक उड़ा रहे हैं। 49 वर्षीय पूर्व कप्तान ने एक बार फिर से आर्थर की फिरकी ली है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी मुकाबले में टी सेशन से पहले बजे ‘दिल दिल पाकिस्तान’ गाने को लोगों के बीच साझा किया है। वॉन ने पोस्ट करते हुए लिखा है, ‘चाय के समय पर्थ स्टेडियम में ‘दिल-दिल’ पाकिस्तान गाने को सुनकर बहुत अच्छा लगा।’

यह भी पढ़ें- INDW Vs ENGW: दीप्ति शर्मा का पंजा, पहली पारी में 136 रन पर ऑल हुई इंग्लिश महिला टीम

बता दें ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 14 अक्टूबर से पर्थ में खेला जा रहा है। यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारू टीम पहली पारी में 487 रन बनाने में कामयाब हुई है। वहीं ग्रीन टीम ने अपनी पहली पारी का आगाज करते हुए 35 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 72 रन बना लिए हैं। पाकिस्तान के लिए अब्दुल्ला शफीक 118 गेंद में 41 और इमाम उल हक 92 गेंद में 20 रन बनाकर मैदान में जमे हुए हैं।

First published on: Dec 15, 2023 03:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें