---विज्ञापन---

Deodhar Trophy 2023: इस टीम में अर्जुन और रायडू को मिली जगह, कप्तान बने मयंक अग्रवाल

Deodhar Trophy 2023: 24 जुलाई से शुरू होने वाली देवधर ट्रॉफी के लिए साउथ जोन ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। 4 साल बाद शुरू हो रही देवधर ट्रॉफी में साउथ जोन ने टीम की कमान मयंक अग्रवाल के हाथों में सौंपी है। इस टीम में सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन को भी […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Jul 12, 2023 16:43
Share :
Deodhar Trophy 2023

Deodhar Trophy 2023: 24 जुलाई से शुरू होने वाली देवधर ट्रॉफी के लिए साउथ जोन ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। 4 साल बाद शुरू हो रही देवधर ट्रॉफी में साउथ जोन ने टीम की कमान मयंक अग्रवाल के हाथों में सौंपी है। इस टीम में सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन को भी शामिल किया गया है।

आईपीएल 2023 में अर्जुन तेंदुलकर ने मुंबई टीम की टीम के लिए डेब्यू किया था। हालांकि उन्हें पूरे मैच खेलने का मौका नहीं मिला। खुद को और निखारने के लिए अव वह घरेलू क्रिकेट में लगातार खेल रहे हैं। अर्जुन तेंदुलकर साउथ जोन के लिए अपना पहला जोनल टूर्नामेंट खेलेंगे।

---विज्ञापन---

इन खिलाड़ियों को भी मिली जगह

साउथ जोन की टीम में अरुण कार्तिक और साई किशोर जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इन दोनों ने हाल ही में तमिलनाडु प्रीमियर लीग में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। केरल के रोहन कुन्नुमल को टीम का उप कप्तान बनाया गया है। जबकि एन जगदीशन भी इस टीम का हिस्सा हैं।

4 साल बाद हो रहा टूर्नामेंट

देवधर ट्रॉफी करीब 4 साल बाद एक बार फिर से इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। ये टूर्नामेंट आखिरी बार 2019 में खेला गया था। अब जाकर इसका आयोजन होगा। खबरों के मुताबिक 24 जुलाई से 3 अगस्त तक पुड्डुचेरी में देवधर ट्रॉफी खेला जा सकता है।

---विज्ञापन---

साउथ जोन का पूरा स्क्वाड

मयंक अग्रवाल (कप्तान), रोहन कुन्नुमल (उप-कप्तान), एन जगदीसन (विकेटकीपर), रोहित रायडू, केबी अरुण कार्तिक, देवदत्त पडिक्कल, रिकी भुई (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, वी. कावेरप्पा, वी वैश्यक। कौशिक वी, मोहित रेडकर, सिजोमन जोसेफ, अर्जुन तेंदुलकर, साई किशोर।

स्टैंडबाय: साई सुदर्शन, निकिन जोस, प्रदोष राजन पॉल, नीतीश कुमार रेड्डी, केएस भरत..

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Jul 12, 2023 04:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें