नई दिल्ली. लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 का चौथा मुकाबला 22 नवंबर को गुजरात जॉयंट्स और भीलवाड़ा किंग्स के बीच रांची में खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में गुजरात की टीम को तीन रन से जीत हासिल हुई। मैच के दौरान गुजरात के लिए शिरकत कर रहे कैरेबियन बल्लेबाज क्रिस का बल्ला जमकर चला। उन्होंने अपनी टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए महज 27 गेंद में 52 रन की तेज तर्रार अर्धशतकीय पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से आठ चौके एवं दो बेहतरीन छक्के निकले।
क्रिस गेल का बल्ला तोड़ चौका:
मैच के दौरान गेल ने एक गेंद पर इतना जोरदार प्रहार किया कि उनका बल्ला ही दो टुकड़ो में बंट गया। दरअसल, विपक्षी टीम के लिए यह ओवर इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज रेयान साइडबॉटम डाल रहे थे। इस दौरान विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे गेल ने एक गेंद पर जोरदार प्रहार किया। जिसके बाद गेंद तो दनदनाती हुई सीमारेखा के बाहर चली गई, लेकिन उनक बल्ला भी टूट गया। इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में वह अपने बैट के टूटे हुए हैंडल को देखते हुए नजर आ रहे हैं।
Universe Boss: Breaking bats and records since forever!
.
.#LegendsOnFanCode @llct20 @giants_gujarat @henrygayle pic.twitter.com/w2Qimp2xqO— FanCode (@FanCode) November 22, 2023
---विज्ञापन---
गेल ने 23 गेंदों में पूरा किया अर्धशतक:
इस मुकाबले में कैरेबियन बल्लेबाज ने 23 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। मैच के दौरान एक समय वह 18 गेंदों पर केवल 26 रन बनाकर खेल रहे थे, लेकिन उसके बाद उन्होंने गियर बदला तो मैदान में धुंआ-धुंआ उड़ा दिया। साइडबॉटन के एक ओवर में उन्होंने 25 रन लूटे। इसमें दो छक्के और तीन चौका शामिल रहा।
गुजरात को मिली कामयाबी:
मैच के दौरान टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात जॉयंट्स की टीम निर्धारित ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाने में कामयाब हुई थी। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए भीलवाड़ा किंग्स की टीम सात विकेट के नुकसान पर 169 रन ही बना सकी। मैच के दौरान भीलवाड़ा के बल्लेबाज लेंडल सिमंस का बल्ला जमकर चला। उन्होंने नाबाद 99 रन बनाए, लेकिन वह अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकामयाब रहे।