---विज्ञापन---

Cheteshwar Pujara Birthday : पुजारा कैसे बने टेस्ट के बेस्ट बल्लेबाज, जानें करियर की खास उपलब्धियां

Cheteshwar Pujara Birthday : चेतेश्वर पुजारा आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पुजारा कई बड़ी उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Jan 25, 2024 13:55
Share :
Cheteshwar Pujara 36 Birthday
Cheteshwar Pujara 36 Birthday Image Credit: Social Media

Cheteshwar Pujara Birthday : चेतेश्वर पुजारा का जन्म 25 जनवरी 1988 को गुजरात के राजकोट में हुआ था। गुरुवार को टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ने अपना 36वां जन्मदिन मनाया। वह वर्तमान में टीम का हिस्सा जरूर नहीं हैं लेकिन अपनी कई बेहतरीन और धैर्यपूर्ण पारियों के लिए आज भी वह फैंस की पसंद बने रहते हैं। उन्होंने न सिर्फ भारतीय सरजमीं पर रनों का पहाड़ खड़ा किया, बल्कि उनके बल्ले का दम विदेशी पिचों पर भी देखने को मिला है। भले ही यह दिग्गज बल्लेबाज इस समय भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं है, लेकिन फैंस उनकी पारियों को आज भी काफी याद करते हैं।

पुजारा की खास बात यह है कि टीम इंडिया के लिए उनकी अधिकतर सर्वश्रेष्ठ पारियां मुश्किल परिस्थितियों में आई थीं। पुजारा के फैंस भले ही उन्हें भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नहीं देख पा रहे हैं, लेकिन घरेलू क्रिकेट में वह जमकर रंग जमा रहे हैं। हाल ही में रणजी ट्रॉफी 2024 के एक मुकाबले में उन्होंने 243 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए दोहरा शतक भी जड़ा था। तो आइए अब जानते हैं टीम इंडिया के इस स्टार बल्लेबाज की खास उपलब्धियों के बारे में:-

---विज्ञापन---

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में खास रिकॉर्ड

चेतेश्वर पुजारा ने अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू 17 दिसंबर 2005 को सौराष्ट्र के लिए किया था। जिसके बाद से वह अब तक 260 मुकाबले खेल चुके हैं। उनका इस फॉर्मेट में रिकॉर्ड शानदार रहा है, उन्होंने हाल ही में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में खास रिकॉर्ड दर्ज किया था। बता दें कि पुजारा भारत के उन चुनिंदा दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में 20 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं।

इस लिस्ट में सिर्फ सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और और सुनील गावस्कर जैसे दिग्गज सितारे शामिल हैं। चेतेश्वर पुजारा ने अभी तक सौराष्ट्र के लिए 260 मैचों में 51.98 की बेहतरीन औसत के साथ 20,013 रन बनाए हैं। रणजी ट्रॉफी में पुजारा के नाम 61 शतक और 78 अर्धशतक हैं। चेतेश्वर पुजारा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तीसरा शतक भी लगा चुके हैं, उनका फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बेस्ट स्कोर 352 रन का है।

13 साल पहले खेला था पहला टेस्ट मैच

चेतेश्वर पुजारा ने भारत के लिए टेस्ट डेब्यू 9 अक्टूबर 2010 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था। पुजारा ने इस टेस्ट में क्रमश: 4 और 72 रन की पारियां खेली थीं। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, सचिन तेंदुलकर जैसे सितारों से सजी भारतीय टीम में उन्होंने अपनी अलग ही पहचान बनाई। साल 2012 में पुजारा ने इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक जड़ा था।

पुजारा ने अपनी इस यादगार पारी में 389 गेंदों का सामना करते हुए 206 रन की नाबाद पारी खेली थी। उनकी इस पारी की खास बात यह रही थी कि उन्होंने इस दोहरे शतक के लिए क्रीज पर लगभग 513 मिनट तक बल्लेबाजी की थी। पुजारा की इस यादगार पारी के दम पर भारत ने यह मैच 9 विकेट से जीत लिया था।

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: DRS से बचे थे जो रूट, यूजर्स बोले तकनीकी गड़बड़ी या अंपायर की गलती?

टेस्ट में बेस्ट हैं चेतेश्वर पुजारा

चेतेश्वर पुजारा ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला था। उसके बाद से वह भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं, लेकिन अभी तक पुजारा ने भारत के लिए 103 टेस्ट की 176 पारियों में 43.60 की औसत और 19 शतक और 35 अर्धशतक की मदद से 7195 रन बनाए हैं। टेस्ट के साथ ही चेतेश्वर पुजारा भारत के लिए 5 वनडे भी खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने सिर्फ 10.20 की औसत के साथ 51 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर सिर्फ 27 रन का रहा था।

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Jan 25, 2024 01:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें