---विज्ञापन---

Women’s ODI Rankings: चमारी अटापट्टू ने बेथ मूनी और हरमनप्रीत कौर को पछाड़ा, बन गई नंबर 1 बल्लेबाज

ICC Womens ODI Rankings 2023: आईसीसी महिला चैंपियनशिप के तहत न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेली गई सीरीज समाप्त हो गई है। इस श्रृंखला को मेजबान टीम ने 2-1 से जीत लिया। श्रीलंका की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका कप्तान चमारी अटापट्टू ने निभाया। जिन्होंने दो शतक जड़े और इसी के साथ आईसीसी वुमेंस वनडे रैंकिंग […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Jul 4, 2023 15:29
Share :
Chamari Athapaththu Womens ODI Rankings 2023

ICC Womens ODI Rankings 2023: आईसीसी महिला चैंपियनशिप के तहत न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेली गई सीरीज समाप्त हो गई है। इस श्रृंखला को मेजबान टीम ने 2-1 से जीत लिया। श्रीलंका की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका कप्तान चमारी अटापट्टू ने निभाया। जिन्होंने दो शतक जड़े और इसी के साथ आईसीसी वुमेंस वनडे रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गई।

श्रीलंका की कप्तान चमारी अथापथु आईसीसी महिला वनडे खिलाड़ी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाली अपने देश की पहली खिलाड़ी बन गई हैं।बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने इस प्रकार सनथ जयसूर्या द्वारा किया गया कारनामा दोहराया है। जयसूर्या सितंबर 2002 और मई 2003 के बीच 181 दिनों तक पुरुषों के लिए एकदिवसीय बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर रहने वाले एकमात्र श्रीलंकाई खिलाड़ी हैं।

---विज्ञापन---

बेथ मूनी समेत इन खिलाड़ियों को पछाड़ा

अथापथु के तीन मैचों में दो शतकों ने उन्हें छह स्थान ऊपर उठाया है। उन्होंने हरमनप्रीत कौर, मेग लैनिंग और लौरा वोल्वार्ड्ट जैसी खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है और ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी से नंबर 1 का ताज छीन लिया है। बेथ मूनी मई से नंबर 1 रैंक पर मौजूद थी।

Womens ODI Rankings: ये है टॉप 6 महिला खिलाड़ी

1. चमारी अटापट्टू

---विज्ञापन---

2. बेथ मूनी

3. लॉरी वॉल्वारेट

4.नतालिया स्कीवर

5. मैग लेनिंग

6. हरमनप्रीत कौर

न्यूजीलैंड के खिलाफ किया बेहतरीन प्रदर्शन

अथापथु ने पहले मैच में 83 गेंदों पर नाबाद 108 रन और अंतिम मैच में 80 गेंदों पर नाबाद 140 रन की पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार जीता। उन्हें ‘प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़’ भी नामित किया गया, जिससे वह अपने पिछले करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग, सातवें स्थान से तेजी से आगे बढ़ीं।

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Jul 04, 2023 03:29 PM
संबंधित खबरें