Brian Lara: टेस्ट मैच में 400 रनों की पारी खेलने वाले विश्व के इकलौते वेस्टइंडीज बल्लेबाज ब्रायन लारा को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय टीम का मेंटॉर बनाया है। वह बोर्ड की एकेडमी का भी काम-काज देखेंगे। बताया जा रहा है कि क्रिकेट वेस्टइंडीज ने यह फैसला 2023 में होने वाले विश्वकप के तहत लिया है।
लारा टीम के कोचों की मदद करेंगे
बता दें कि ब्रायन लारा वेस्टइंडीज क्रिकेट के सबसे अनुभव वाले क्रिकेटर है, ऐसे में 2023 में होने वाले विश्वकप को ध्यान में रखते हुए क्रिकेट वेस्टइंडीज ने उन्हें टीम का मेंटॉर बनाया है। ताकि विश्वकप में वेस्टइंडीज टीम को मदद मिल सके। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के क्रिकेट निदेशक जिमी एडम्स ने कहा, ‘लारा सभी कोचों की मदद करेंगे और खिलाड़ियों को तकनीकी सलाह देंगे, ताकि उनका खेल सुधर सके।’
🚨 WI NEWS🚨
Across all international Teams and with input into the West Indies Academy, WI former Captain and batting legend, Brian Lara, has agreed to assist CWI as a Performance Mentor.Read More⬇️ https://t.co/JzfPA6Rxmu
---विज्ञापन---— Windies Cricket (@windiescricket) January 26, 2023
‘वनडे विश्व कप को देखते हुए उनकी नियुक्ति बहुत महत्वपूर्ण है। हमें पूरी उम्मीद है कि उनके निर्देशन में हमारी टीमें अच्छा करेंगी। लारा ने इससे पहले टीम के कोचों और खिलाड़ियों के साथ ऑस्ट्रेलिया में समय बिताया था और उन्हें पूरा विश्वास है कि वह खिलाड़ियों को मानसिक और रणनीतिक रूप से मदद कर सकेंगे।’
लारा टीम के साथ जुड़ चुके हैं
बता दें कि ब्रायन लारा जिम्बाब्वे में वेस्टइंडीज के टेस्ट दल के साथ जुड़ चुके हैं। वह टी20 विश्व कप में टीम के खराब प्रदर्शन के कारणों की जांच करने वाली कमेटी के सदस्य भी हैं। लारा के कार्यकाल का अभी समय निर्धारित नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि वह इस साल में होने वाले वनडे विश्व कप तक इस पद पर जरूर रहेंगे।
भारतीय कंडीशन का अनुभव
दरअसल, 2023 में होने वाला विश्वकप भारत में होगा, ब्रायन लारा को भारतीय कंडीशन का अच्छा अनुभव है, क्योंकि वह भारत में लगातार क्रिकेट खेल चुके हैं, इसके अलावा ब्रायन लारा आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच भी हैं, ऐसे में वह साल के तीन महीने भारत में ही गुजार रहे हैं। आईपीएल के बाद ही भारत में विश्वकप का आयोजन होगा, ऐसे में ब्रायन लारा टीम के लिए फायेदमंद साबित हो सकते हैं।
टेस्ट में 400 रन बना चुके हैं लारा
बता दें कि ब्रायन लारा की गिनती विश्व के सबसे सफल बल्लेबाजों में होती है, लारा ऐसे एकमात्र बल्लेबाज है, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में रिकॉर्ड 400 रनों की पारी खेली है, जबकि उन्होंने अपने करियर में 131 टेस्टों में 11,953 रन और 299 वनडे में 10,405 रन बनाये है, इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 34 शतक और 48 अर्धशतक बनाए हैं, जबकि वनडे में लारा ने 19 शतक और 63 अर्धशतक बनाए हैं।