नई दिल्ली: क्रिकेट के मैदानों से दिलचस्प नजारे सामने आते हैं और जब बात फटाफट क्रिकेट की हो तो ये रोमांच दोगुना हो जाता है। एक ऐसा ही रोमांच का नजारा ऑस्ट्रेलिया में शुरू हुए बिग बैश लीग (BBL 12) में सामने आया है। BBL सीजन 12 के पहले मुकाबले में मेलबर्न स्टार्स और सिडनी थंडर के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिली।
ब्रॉडी काउच ने लपका शानदार कैच
पहले बल्लेबाजी करते हुए मेलबर्न स्टार्स ने 122 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडनी थंडर की ओर से ओपनिंग करने आए मैथ्यू जिल्कस को डक पर पवेलियन लौटना पड़ा। शॉर्ट में लगे फील्डर ब्रॉडी काउच ने यहां इतना शानदार कैच पकड़ा कि लोगों ने दांतों तले अंगुली दबा ली।
One of the more ridiculous catches you will see! #BBL12 @BKTtires | #GoldenMoment pic.twitter.com/mppFakDxgC
---विज्ञापन---— cricket.com.au (@cricketcomau) December 13, 2022
ट्रेंट बोल्ट ने लिया पहला विकेट
अपना पहला बीबीएल खेल रहे न्यूजीलैंड के तूफानी गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने जैसे ही पहले ओवर की दूसरी गेंद फेंकी, मैथ्यू जिल्कस ने इस पर कट लगाकर शॉर्ट के फील्डर को छकाने की कोशिश की, लेकिन यहां लगे फील्डर ब्रॉडी काउच ने जैसे ही डाइव लगाई। बॉल उनके हाथ से बाउंस हो गई। ब्रॉडी इस कैच को छोड़ने के मूड में नहीं थे। उन्होंने मैदान पर गुलाटियां खाईं, जिसके बाद बॉल उनके पैर से टकराकर दोबारा उछल गई। इसके बाद बॉल को उन्होंने एक हाथ से कैच कर मैथ्यू को बिना खाता खोले ही पवेलियन रवाना कर दिया। सब्स्टीट्यूट फील्डर ब्रॉडी का ये कैच चर्चा का विषय बन गया है।
सिडनी थंडर ने हासिल की जीत
मैच की बात की जाए तो मेलबर्न स्टार्स के 122 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिडनी थंडर के पसीने छूट गए। हालांकि उन्होंने रोमांचक मैच में लास्ट बॉल पर एक विकेट से जीत हासिल कर ली। निचले क्रम पर गुरिंदर संधू ने 16 गेंदों में दो चौके, एक छक्का ठोक नाबाद 20 रन बनाए। वहीं मेलबर्न की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने दो, नाथन कूल्टर नाइल ने तीन, कप्तान एडम जंपा ने दो और ब्यू वेब्स्टर ने दो विकेट चटकाए।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By