नई दिल्ली: बांग्लादेश-आयरलैंड के बीच शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट के तीसरे दिन आयरलैंड के लिए डेब्यू करने वाले लॉर्कन टकर ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। सातवें नंबर पर उतरे विकेटकीपर टकर ने निचले क्रम पर धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए सेंचुरी ठोक डाली। उन्होंने 162 गेंदें खेलीं और 14 चौके-1 छक्का ठोक 108 रन जड़े। इसी के साथ टकर ने अपने नाम खास उपलब्धि हासिल की।
टेस्ट डेब्यू में सेंचुरी जमाने वाले आयरलैंड के दूसरे बल्लेबाज बने
लॉर्कन टकर आयरलैंड के लिए टेस्ट डेब्यू में सेंचुरी जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। टकर से पहले आयरलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केविन ओब्रियान डेब्यू में शतक ठोक चुके हैं। हालांकि उनकी सेंचुरी पाकिस्तान के खिलाफ आई थी। ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो टकर डेब्यू में शतक जमाने वाले दुनिया के 114वें बल्लेबाज बन गए हैं।
और पढ़िए – IPL 2023: दिल्ली की पिच पर भी बरसेंगे रन, जानिए मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग-11
A masterful knock comes to an end.
Tucker goes but the partnership of 111 is Ireland's second best-ever in Tests 🔥
---विज्ञापन---The score is now 234-7 and we lead by 79 runs.
WATCH: https://t.co/OGvlmk7p08
SCORE: https://t.co/epQHAclj0P#BackingGreen ☘️🏏 #BANvIRE pic.twitter.com/ZjWnPRyEW9— Cricket Ireland (@cricketireland) April 6, 2023
आयरलैंड के लिए टेस्ट में दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी
इसके साथ ही टकर ने अपने नाम और एक रिकॉर्ड दर्ज किया। टकर भले ही शतक जड़कर पवेलियन लौट गए, लेकिन इससे पहले उन्होंने 111 की रिकॉर्ड साझेदारी की। यह आयरलैंड की टेस्ट में अब तक की दूसरी सर्वश्रेष्ठ साझेदारी है। टकर ने एंडी मैक्ब्राइन के साथ मिलकर ये पार्टनरशिप की।
और पढ़िए – IPL 2023: चेन्नई के लिए डबल गुड न्यूज, टीम में अचानक शामिल हुए 2 स्टार खिलाड़ी
26 साल के टकर ने इससे पहले 35 वनडे और 52 टी-20 मुकाबले खेले हैं, लेकिन उन्होंने टेस्ट डेब्यू की शुरुआत शानदार अंदाज में कर सुर्खियां बटोर लीं। पहली ईनिंग में वह 37 रन बनाकर आउट हुए थे। मैच की बात करें तो आयरलैंड ने 102 ओवर में 8 विकेट खोकर 282 रन बना लिए हैं और 127 रन की लीड ले ली है।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By