---विज्ञापन---

BAN vs IRE: आयरलैंड ने अचानक बदला कप्तान, इस दिग्गज को सौंपी कमान, जानें वजह

BAN vs IRE: बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच होने वाली टी20 सीरीज के लिए आयरलैंड की टीम में बड़ा बदलाव हुआ है। इस सीरीज में नियमित कप्तान एंड्रू बैलबर्नी को आराम दिया गया है, वह सीरीज का हिस्सा नहीं होने। एंड्रू बैलबर्नी की जगह टीम को पॉल स्टर्लिंग लीड करेंगे। वहीं स्टर्लिंग के डिप्टी के […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Mar 27, 2023 13:16
Share :
BAN vs IRE 1st T20I Paul Stirling lead Ireland as replaces Andrew Balbirnie brmp
BAN vs IRE 1st T20I Paul Stirling lead Ireland as replaces Andrew Balbirnie brmp

BAN vs IRE: बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच होने वाली टी20 सीरीज के लिए आयरलैंड की टीम में बड़ा बदलाव हुआ है। इस सीरीज में नियमित कप्तान एंड्रू बैलबर्नी को आराम दिया गया है, वह सीरीज का हिस्सा नहीं होने। एंड्रू बैलबर्नी की जगह टीम को पॉल स्टर्लिंग लीड करेंगे। वहीं स्टर्लिंग के डिप्टी के रूप में लोरकान टकर नजर आएंगे।

दरअसल, इन दिनों आयरलैंड की टीम बांग्लादेश दौरे (BAN vs IRE) पर है। इन दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के समाप्त हो गई है। जिस पर बांग्लादेश ने कब्जा किया। अब 27 मार्च से टी20 सीरीज का आगाज हो रहा है। कुल 3 मैच होंगे।

---विज्ञापन---

एंड्रू बैलबर्नी को क्यों दिया गया आराम?

एंड्रू बैलबर्नी को आराम दिए जाने पर टीम के हेड कोच हेनरिक मलान ने कहा कि ‘एंड्रयू को आगामी टेस्ट और मई में होने वाली वर्ल्ड कप सुपर लीग सीरीज की तैयारी पर ध्यान केंद्रित करने के लिए अगले महीने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से ब्रेक लेना था, श्रीलंकाई वनडे सीरीज को अब दूसरे टेस्ट मैच में बदल दिया गया है, अब उन्हें इस टी20 आई सीरीज से आराम दिया जाएगा।’

बांग्लादेश के चैटोग्राम में खेले जाएंगे सभी मैच

आयरलैंड और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज का पहला मुकाबला 27 मार्च यानी आज दोपहर 1 बजकर 30 मिनट से शुरू होगा। सीरीज के तीनों मैच चैटोग्राम में खेले जाने हैं।

आयरलैंड बनाम बांग्लादेश टी20 सीरीज शेड्यूल

पहला टी20, 27 मार्च
दूसरा टी20, 29 मार्च
तीसरा टी 20, 31 मार्च

टी20 सीरीज के लिए आयरलैंड की टीम

पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), लोरकन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, कर्टिस कैम्फर, मैथ्यू हम्फ्रीस, मार्क अडायर, फिओन हैंड, क्रेग यंग, ग्राहम ह्यूम, रॉस अडायर, थॉमस मेयस, बेंजामिन व्हाइट

HISTORY

Written By

Bhoopendra Rai

First published on: Mar 27, 2023 01:16 PM
संबंधित खबरें