---विज्ञापन---

BAN vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम घोषित, इस दिग्गज ऑलराउंडर की हुई वापसी

BAN vs AFG ODI: अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में गेंद और बल्ले से सभी को हैरान करने वाले स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की वापसी हुई है। जो कि चोट के चलते टेस्ट मैच से बाहर […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Jun 18, 2023 08:19
Share :
BAN vs AFG ODI Series Shakib AL Hasan

BAN vs AFG ODI: अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में गेंद और बल्ले से सभी को हैरान करने वाले स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की वापसी हुई है। जो कि चोट के चलते टेस्ट मैच से बाहर थे।

इन खिलाड़ियों की हुई वापसी

मोहम्मद नईम और अफीफ हुसैन को अगले महीने अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए बांग्लादेश की टीम में वापस बुलाया गया है। तस्कीन अहमद भी पिछले महीने चेम्सफोर्ड में आयरलैंड एकदिवसीय मैच से चूक गए थे वे भी चोट के बाद वापस आ गए हैं।

---विज्ञापन---

मोहम्मद नईम ने ऐसे की वापसी

नईम की दो साल के अंतराल के बाद वनडे टीम में वापसी हुई थी। वह ढाका प्रीमियर लीग में 16 पारियों में 71.69 की औसत और 91.64 की स्ट्राइक रेट से 932 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं। यह संभावना है कि चयनकर्ता नईम को इस साल के अंत में भारत में होने वाले विश्व कप के लिए रॉनी के लिए बैक-अप ओपनिंग विकल्प के रूप में देख रहे हैं।

अफगानिस्तान शनिवार को समाप्त हुए एकमात्र टेस्ट के बाद ढाका से रवाना होगी। वे 5 जुलाई, 8 और 11 जुलाई को चटोग्राम में तीन वनडे और 12 और 14 जुलाई को सिलहट में दो टी20 मैच खेलने के लिए 1 जुलाई को बांग्लादेश लौटेंगे।

---विज्ञापन---

Bangladesh ODI Team: तमीम इकबाल (कप्तान), लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम, तौहीद हरिदॉय, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, एबादत हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, शोरफुल इस्लाम, अफीफ हुसैन। मोहम्मद नईम

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jun 18, 2023 08:19 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें