ODI World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान का हाल बेहाल है। यही वजह है कि पाकिस्तान क्रिकेट में इनदिनों जमकर उठापटक देखने को मिल रहा है। इस बीच एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। बताया जा रहा है कि जारी टूर्नामेंट के बीच पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम अपनी शादी के लिए भारत में खरीददारी कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर ऐसी अफवाह चल रही है कि 28 वर्षीय क्रिकेटर की शादी आगामी दिसंबर माह में होने वाली है।
Arynews.tv की रिपोर्ट के मुताबिक बाबर ने सात लाख रुपए की एक शेरवानी खरीदी है। यही नहीं उन्होंने भारत से कुछ महंगी ज्वेलरी भी खरीदी है। बाबर से पहले हाल ही में पाकिस्तान के कुछ बड़े खिलाड़ियों ने शादी की है। इसमें शादाब खान, हारिस रऊफ शान मसूद और शाहीन शाह अफरीदी जैसे कई खिलाड़ियों का नाम शामिल है। शाहीन की शादी में तो लगभग पूरी पाकिस्तान की क्रिकेट बिरादरी शामिल हुई थी।
यह भी पढ़ें- AUS Vs ENG: लाबुशेन का अर्धशतक, स्मिथ और ग्रीन ने भी जमाया रंग, इंग्लैंड को मिला कठिन लक्ष्य
वर्ल्ड कप 2023 बाबर के लिए बनी कड़वी याद:
वर्ल्ड कप 2023 बाबर आजम के लिए एक कड़वी याद की तरह साबित हो रही है। स्टार बल्लेबाज के बल्ले से टूर्नामेंट में 241 रन निकले हैं, जो उनकी मौजूदा छवि के मुताबिक सही नहीं कही जा सकती है। पाकिस्तान को अपने पहले सात ग्रुप चरण मुकाबलों में केवल तीन जीत मिली है, जबकि चार मुकाबलों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है। हाल यह है कि वह करीब करीब सेमी फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है।
ग्रीन टीम के लिए जारी टूर्नामेंट अबतक काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। उन्होंने टूर्नामेंट की शुरुआत नीदरलैंड और श्रीलंका के खिलाफ जीत के साथ की थी, लेकिन भारत के खिलाफ मिली शिकस्त के बाद उनकी जीत का पहिया पटरी से उतर गया। उसके बाद उन्हें लगातार चार मुकाबलों में शिकस्त का सामना करना पड़ा।
एक बार फिर ग्रीन टीम जीत की पटरी पर लौट आई है। उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ जीत मिली है। फैंस को उम्मीद है वह अपने अगले दोनों मुकाबलों में भी जीत हासिल करेगी।