---विज्ञापन---

AUS vs SL: श्रीलंका की लगी लंका, ऑस्ट्रेलिया की जीत में चमके 3 स्टार, मिली टूर्नामेंट की पहली जीत

ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप 2023 की अपनी पहली सफलता हाथ लग गई है। वहीं विपक्षी टीम को अब भी अपनी पहली जीत की दरकार है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 16, 2023 21:41
Share :
Australia vs sri lanka ODI World Cup 2023
Australia Win

ODI World Cup 2023. वर्ल्ड कप 2023 का 14वां मुकाबला सोमवार को श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच लखनऊ में खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में उम्दा प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम सीजन की पहली सफलता हासिल करने में कामयाब हुई है। कंगारू टीम को लखनऊ में 210 रन का लक्ष्य मिला था। जिसे उन्होंने 35.2 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया। वहीं विपक्षी टीम की टूर्नामेंट में लगातार यह तीसरी हार है। श्रीलंका को अब भी अपनी पहली जीत की तलाश जारी है।

जोश इंगलिस और मिचेल मार्श ने बिखेरी चमक:

बल्लेबाजी के दौरान जोश इंगलिस और मिचेल मार्श का बल्ला जमकर चला। इंगलिस कंगारू टीम के लिए सर्वोच्च स्कोरर रहे। उन्होंने टीम के लिए पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 59 गेंदों का सामना किया। इस बीच 98.30 की स्ट्राइक रेट से सर्वाधिक 58 रन बनाने में कामयाब रहे। इस दौरान उनके बल्ले से पांच चौके एवं एक छक्का निकला।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- ऑर्डर मेरे को नहीं Swiggy पर दे…,’ सूर्यकुमार यादव ने किसे दे डाला मुंहतोड़ जवाब 

इंगलिस के अलावा श्रीलंकाई टीम के खिलाफ मिचेल मार्श भी अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे। उन्होंने पारी का आगाज करते हुए 51 गेंदों का सामना किया। इस बीच 101.96 की स्ट्राइक रेट से 52 रन बनाने में कामयाब रहे। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए मार्नस लाबुशेन ने 40 रन का योगदान दिया।

---विज्ञापन---

दिलशान मदुशंका ने चटकाए तीन विकेट:

श्रीलंका की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज दिलशान मदुशंका रहे। उन्होंने अपनी टीम के लिए कुल नाै ओवरों की गेंदबाजी की। इस बीच 38 रन खर्च करते हुए तीन विकेट चटकाने में कामयाब रहे। उनके अलावा डुनिथ वेललेज ने एक विकेट सफलता प्राप्त की। मिचेल मार्श को रन आउट करते हुए श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने पवेलियन का रास्ता दिखाया।

209 रन बनाने में कामयाब हुई थी श्रीलंका:

इससे पहले लखनऊ में टॉस जीतकर पहले करते हुए श्रीलंकाई टीम 43.3 ओवरों में 209 रन पर ढेर हो गई थी। सलामी बल्लेबाजों को छोड़ दें तो अन्य बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने जूझते हुए नजर आए। श्रीलंका की तरफ से कुसल परेरा ने 78 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा पथुम निसांका ने 61 रन का योगदान दिया।

एडम जम्पा ने चटकाए चार विकेट:

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज एडम जम्पा रहे। उन्होंने अपनी टीम के लिए चार विकेट चटकाए। जम्पा के अलावा मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस क्रमशः दो-दो विकेट और ग्लेन मैक्सवेल एक सफलता प्राप्त करने में कामयाब रहे।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 16, 2023 09:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें