---विज्ञापन---

Australia टीम ने टेस्ट ओपनर पर लिया फैसला, जानें किसे सौंपी ये जिम्मेदारी

Australia Test Team Opener: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने टेस्ट क्रिकेट के लिए अपना ओपनर चुन लिया है। चलिए आपको बताते हैं कौन बने ऑस्ट्रेलिया के ओपनर।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Jan 10, 2024 11:41
Share :
Australia Test Team George Bailey made Steve Smith opener vs New zealand
Australia Test Team George Bailey made Steve Smith opener vs New zealand

Australia Test Team Opener: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर डेविड वॉर्नर ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज वॉर्नर के लिए आखिरी टेस्ट सीरीज थी। वॉर्नर के संन्यास लेने के बाद से ही ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की यह खबर सुर्खियां बटोर रही है कि अब टेस्ट का ओपनर किसे बनाया जाएगा। वॉर्नर ने बतौर ओपनर अपनी जिम्मेदारी अच्छी तरह संभाली थी, लेकिन उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। अब ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज पर बड़ा फैसला किया है। उन्होंने बताया कि वॉर्नर के संन्यास के बाद यह जिम्मेदारी किसे मिलेगी।

ये भी पढ़ें:- फैंस के लिए आई Good News, श्रेयस अय्यर को मिली टीम में जगह

किसे मिली ओपनर की जिम्मेदारी

जॉर्ज बेली ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी स्टीव स्मिथ को ओपनर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अब स्मिथ ही ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग करते नजर आएंगे। स्मिथ को ओपनर बनाने को लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही थी। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने बड़ा दावा करते हुए स्मिथ को लेकर कहा था कि अगर उन्हें ओपनर बनाया जाता है, तो वह वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ब्रायन लारा का टेस्ट मैच की एक पारी में 400 रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। ऐसे में अब स्मिथ को ही यह जिम्मेदारी सौंप दी गई है। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि बतौर ओपनर स्मिथ का प्रदर्शन कैसा रहता है।

ये भी पढ़ें:- सिर में गेंद लगने से क्रिकेटर की हुई मौत, खेल जगत में पसरा सन्नाटा

17 जनवरी से सीरीज का आगाज

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज का आगाज 17 जनवरी से होने वाला है। सीरीज का पहला मुकाबला 17 जनवरी से 21 जनवरी के बीच खेला जाएगा। इसके अलावा सीरीज का दूसरा मुकाबला 25 जनवरी से 29 जनवरी के बीच खेला जाएगा। बेली ने फिलहाल इसी सीरीज के लिए स्टिव स्मिथ को ओपनर बनाया है। अगर स्मिथ इस सीरीज में बतौर ओपनर अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो उन्हें आगे भी टीम में ओपनिंग करने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

First published on: Jan 10, 2024 10:58 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें